अलीगढ़ : पत्रकारों के लिए सुरक्षा की मांग, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में चुनौतियों पर चर्चा
ग्रामीण पत्रकार समाज का एक अहम हिस्सा हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं को समाज के सामने लाते हैं। ग्रामीण पत्रकार न केवल स्थानीय समस्याओं को उजागर करते हैं, बल्कि समाज के विकास में भी अहम योगदान देते हैं। यह बात ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में कही गई।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक बीते दिनों शहर के एक होटल में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए और ग्रामीण पत्रकारिता में आने वाली परेशानियों और चुनौतियों पर चर्चा की। जिससे कि इन समस्याओं का हल जल्द से जल्द निकाला जा सके।
बैठक में कहा गया कि ग्रामीण पत्रकार अपने क्षेत्र में गांव देहात की समस्याओं को सबसे पहले सामने लाते हैं। अब बदलते समय के साथ उन्हें भी अपने काम में बदलाव लाना होता और टेक्नोलॉजी और आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल बेहतर तरीके से सीखना होगा।
इससे न केवल उनके काम में सुधार आएगा, बल्कि उनकी खबरों की गुणवत्ता भी सुधरेगी। प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता का महत्व दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पत्रकारों को एकजुट होकर काम करने और एक-दूसरे की मदद करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा अगर हम सब मिलकर काम करेंगे, तो निश्चित ही ग्रामीण पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सफल होंगे। पत्रकारिता के मानकों को स्थापित करते हुए पूरी ईमानदारी से काम करना होगा। इस दौरान पत्रकारों के वेतन, उनकी सुरक्षा के बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और इसके लिए मानक तय करने की बात कही गई।
एसोसिशन की बैठक के दौरान जिला कार्यकारिणी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष को 50 हजार रुपए के सहयोग राशि का चेक दिया गया। जिससे कि संगठन को आगे बढ़ाते हुए पत्रकारों के हित में काम किया जा सके। इसके साथ ही बताया गया कि संगठन लगातार पत्रकारों के हितों के लिए सरकार से भी संपर्क कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान जिला संरक्षक योगेश कौशिक, महामंत्री विवेक शर्मा व करन चौधरी ने भी पत्रकारिता और इस क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान प्रदेश प्रचार मंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी, संस्थापक सदस्य डा. विनय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष आगरा श्याम सुंदर पाराशर, मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश सक्सेना, नरेश सक्सेना समेत अन्य लोग मौजूद रहे।