अलीगढ़ : फर्जी पुलिस कॉन्स्टेबल पकड़े गए, वर्दी पहनकर मेड़बंदी के नाम पर 20 हजार ऐंठे, ग्रामीणों ने पकड़ा
अलीगढ़ में दो फर्जी पुलिस कांस्टेबलों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी प्रमोद और अरुण अकराबाद निवासी हैं। दोनों पुलिस की वर्दी पहनकर दादों क्षेत्र के गांव नगला उदित में एक परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे।
पीड़ित जयलाल ने बताया कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से उनके घर आ रहे थे। दोनों ने मेड़बंदी का मामला दिखाकर इसे रफा-दफा करने के नाम पर ₹20000 की मांग की। जयलाल की मां ने यह राशि दे दी। आरोपी मोबाइल पर एफआईआर दिखाकर जेल भेजने की धमकी देते थे।
पीड़ित महिला सावित्री ने बताया कि शुक्रवार शाम को दोनों आरोपी फिर उनके घर आए। ग्रामीणों को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पूछताछ करने पर दोनों भागने लगे। ग्रामीणों ने उन्हें दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
सीओ धनंजय सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों व्यक्ति असली पुलिसकर्मी नहीं थे। उन्होंने गलत तरीके से पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।