अलीगढ़ : बिना सूचना दिए 75 दिन से लापता है महिला टीचर, सस्पेंड
अलीगढ़ में सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहने वाली सरकारी टीचर चैताली वार्ष्णेय 75 दिन से गायब हैं। विभाग की ओर से लगातार उनसे पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन उन्होंने किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया।
लगातार संपर्क करने के बाद भी जब शिक्षिका की ओर से विभाग को कोई जवाब नहीं मिला, तो उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया है और जल्द से जल्द उनसे जवाब मांगा गया है। प्राथमिक विद्यालय महुआखेड़ा में कार्यरत शिक्षिका चैताली वार्ष्णेय आखिरी बार 15 जून को स्कूल गई थी। इसके बाद 16 जून से वह लगातार विद्यालय से अनुपस्थित चल रही हैं और विभाग को किसी तरह की सूचना भी नहीं दी है। बिना सूचना अनुपस्थित रहने की शिकायत उनकी हेडमास्टर ने विभाग को की थी।
शिकायत मिलने के बाद विभाग की ओर से चैताली वार्ष्णेय को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब मांगा गया था। लेकिन विभाग की ओर से 3 नोटिस जारी होने के बाद भी चैताली की ओर से विभाग ने न तो कोई पत्राचार किया गया और न ही किसी तरह का प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया गया है।
मोबाइल पर भी विभाग ने किया संपर्क विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शिक्षिका से लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। स्कूल की हेडमास्टर व अन्य शिक्षकों ने उनके मोबाइल पर कॉल की और वॉटसएप पर भी मैसेज किए, लेकिन शिक्षिका की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव थी शिक्षिका शिक्षिका चैताली वार्ष्णेय अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक्टिव नजर आ रही हैं। 6 दिन पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर परिवार के साथ एक फोटो शेयर की थी। वहीं इससे पहले उन्होंने 27 जून और फिर 11 जून को भी एक पोस्ट शेयर की थी।
पति बोले, बीमार हैं उनकी पत्नी शिक्षिका पर कार्रवाई होने के बाद उनके पति नूतन प्रकाश ने बताया- उनकी पत्नी बीमार चल रही हैं। उनका मेडिकल प्रमाणपत्र विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। निलंबन की कार्रवाई की उन्हें जानकारी हुई है। इस संबंध में वह अधिकारियों से मिलकर बात करेंगे और अपना पक्ष भी रखेंगे।
ये थी चैताली वार्ष्णेय की एक पोस्ट चैताली वार्ष्णेय ने अपने इंस्टा अकाउंट पर 11-12 जून को एक पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था कि मेरे 747, जिसमें लास्ट आता है कि एसएमएस सर्विस को भारत सरकार द्वारा 8 जून के बाद से बंद कर दिया गया है, उस नंबर से अगर कोई संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं तो वो, जिसने उन्हें बंद कराया उन्हीं के द्वारा किए जा रहे हैं।
सूचना जनहित में जारी। मुझे बताना पड़ेगा क्योंकि कोर्ट में केस रजिस्टर हो चुका है। इससे पहले भी इन्होंने अपने इंस्टा एकाउंट पर भारत सरकार द्वारा नंबर बंद किए जाने संबंधी कुछ पोस्ट की हैं। इधर, इनका फेसबुक एकाउंट 27 जून तक सक्रिय रहा। इसके बाद 6 दिन पहले की एक पोस्ट हर हर गंगे के संदेश से परिवार के फोटो शेयर की गई है। इस पेज पर उनके 5 के फालोवर हैं। वहीं इंस्टा अकाउंट पर 594 फालोवर हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने बताया- महुआखेड़ा स्कूल की शिक्षिका चैताली वार्ष्णेय को लगातार अनुपस्थित रहने के चलते 29 अगस्त को निलंबित किया गया है। उनके द्वारा किसी तरह का न तो जवाब दिया गया। न संपर्क ही हो पा रहा है। उनसे जवाब मांगा गया है, जो उन्हें लिखित रूप से विभाग को देना होगा। मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।