News

अलीगढ़ : गैंगस्टर की 2 करोड़ की संपत्ति जब्त, पुलिस ने ढ़ोल बजाकर की मुनादी

Share News

अलीगढ़ में पेशेवर और शातिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। सासनीगेट पुलिस ने सोमवार को एक गैंगस्टर की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया। उसके खिलाफ थाने में गैंगस्टर एक्ट समेत कई मुकदमें दर्ज हैं।

जिसके चलते पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी और यह मामला जिलाधिकारी के पास विचाराधीन था। डीएम के आदेश होने के बाद आरोपी की संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के सासनीगेट क्षेत्र में स्थित मकान को गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है।

आरोपी की पत्नी के नाम था मकान

सीओ प्रथम अभय कुमार पांडेय ने बताया कि योगेश कुमार पुत्र भगवती प्रसाद निवासी सराय भूखी थाना सासनीगेट एक पेशेवर अपराधी है और सासनीगेट क्षेत्र का गैंगस्टर है। आरोपी पर नकेल कसने के लिए उसकी संपत्ति को जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह मकान आरोपी की पत्नी के नाम पर था, जो अवैध काम करके अर्जित किया गया है। इसीलिए इस मकान को जब्त किया गया है। जब्त किए गए मकान संख्या 144/3 स्थित पला साहिबाबाद की अनुमानित कीमत लगभग 95.81 लाख रुपए है। जबकि बाजार कीमत 2 करोड़ है। पुलिस ने इसे जब्त करके घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है।

100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हो चुकी है जब्त

अलीगढ़ में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और गैंगस्टर के आरोपियों की संपत्ति जब्त की जा रही है। पिछले 2 सालों में अलीगढ़ में गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों की लगभग 100 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

अब पुलिस इस संपत्ति को न्यायालय के माध्यम से कुर्क किया जाएगा, जिससे कि कुर्की के बाद आने वाले रुपयों का इस्तेमाल आमजनों के हित और सार्वजनिक कार्यो में किया जा सके। पुलिस ने बताया कि आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी, जिससे अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *