Dailynews

अलीगढ़ : 9 करोड़ की जमीन पर बनेगा वृद्धाश्रम

Share News

अलीगढ़ में बुजुर्गों के लिए एक वृद्धाश्रम बनाया जाएगा। सरकार की योजना के तहत इसका निर्माण कराया जाएगा और असहाय बुजुर्गों को यहां रखकर उनकी बेहतर देखरेख की जाएगी। नगर निगम की सीमा टॉकीज के नजदीक स्थित 9 करोड़ रुपए की कीमत की जमीन पर वृद्धाश्रम का निर्माण कराया जाएगा।

नगर निगम की जमीन पर वृद्धाश्रम बनाने का प्रोजेक्ट काफी दिनों से तैयार हो चुका है और अधिकारी इस पर लगातार काम कर रहे हैं। लेकिन करोड़ों की यह बेशकीमती जमीन पर अभी तक अवैध कब्जेदारों का कब्जा था। जो कई साल से इस जमीन पर कब्जा किए हुए थे। अब नगर निगम ने बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए इस जमीन को खाली कराया है।

सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने बताया कि अलीगढ़ में सीमा टॉकीज के सामने कोल कब्जे की गाटा संख्या 1044 जमीन नगर निगम की है। इस पर कई साल से अवैध लोगों का कब्जा था। इन्हें कई बार नोटिस देकर यह जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए थे।

लगातार नोटिस देने के के बाद भी कब्जेदार जमीन को खाली नहीं कर रहे थे। जिसके बाद नगर आयुक्त विनोद कुमार के निर्देश के बाद सोमवर को इस जमीन पर बुलडोजर चलाकर इसे खाली करा लिया गया है। अब यह जमीन आमजनों के हित में इस्तेमाल की जाएगी। इसकी वर्तमान बाजार कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए है।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के बीचोंबीच इस जमीन पर बुजुर्गो के लिए वृद्धाश्रम बनाने का प्रस्ताव काफी पहले पास हो चुका है। लेकिन जमीन पर अवैध कब्जा होने के कारण इस जमीन को इस्तेमाल में नहीं ले पा रहे थे। जिसके बाद महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त विनोद कुमार ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। अब जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाना है। जिसके बाद जल्दी ही वृद्धाश्रम का काम शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *