Dailynews

अलीगढ़ : राजकीय कृषि औधोगिक एवं विकास प्रदर्शनी में शिक्षक सम्मेलन का आयोजन

अलीगढ़= राजकीय कृषि औधोगिक एवं विकास प्रदर्शनी अलीगढ़ में 20 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मंडल अलीगढ़ के संयोजकत्व मंडलीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय चौधरी रिषीपाल सिंह एम एल सी। डा मानवेन्द्र प्रताप सिंह गुरुजी एम एल सी।ने किया।

सम्मेलन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पू मा शिक्षक संघ की प्रदेशीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष देवी यादव ने की। सम्मेलन को मुख्य अतिथि मा रिषीपाल सिंह जी। डा मानवेन्द्र सिंह जी । श्रीमती संतोष देवी यादव।डा राकेश सिंह बी एस ए अलीगढ़।डा विनय कुमार गिल उप शिक्षा निदेशक डाइट अलीगढ़। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों तेजवीर सिंह मंडल अध्यक्ष। मयंक यादव मंडल महामंत्री। राधेश्याम यादव जिला संयोजक एटा। मो अहमद जिला अध्यक्ष अलीगढ़। मुकेश गहराना महामंत्री अलीगढ़ । एटा के शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया।


डा भूपेंद्र सेंगर महामंत्री हाथरस।डा अवनीश यादव जिला संयोजक कासगंज। संजीव सेंगर प्रदेशीय सदस्य।डा रक्षपाल सिंह शिक्षाविद।उदय राज सिंह ।आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने शिक्षकों की विभिन्न विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर प्रकाश डाला। संगठन ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित शिक्षकों की विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में एक ज्ञापन माननीय डा मानवेन्द्र प्रताप सिंह एम एल सी को सौंपा।सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मानित किया गया। हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने सम्मेलन में प्रतिभाग किया।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *