Crime News

अलीगढ़ : ट्रांसपोर्टर की हत्या, बाइक सवारों ने मारीं 4 गोलियां

अलीगढ़ में शुक्रवार को BJP सांसद के करीबी ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवारों ने उनकी क्रेटा कार को घेर लिया। इसके बाद ताबड़तोड़ चार गोलियां मारीं। कार के शीशे को चीरते हुए गोलियां उनके सीने में जा लगीं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने घायल प्रॉपर्टी डीलर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। कार के अंदर से टीम को गोली के चार खोखे मिले हैं। घटना थाना हरदुआगंज क्षेत्र की है। मृतक सोनू चौधरी बीजेपी सांसद सतीश गौतम के करीबी थे।

कोडरा गांव के रहने वाले सोनू चौधरी (40) प्रॉपर्टी डीलर के साथ ट्रांसपोर्टर भी थे। वह प्रधानी के चुनाव की तैयारी कर रहे थे। शुक्रवार सुबह 10 बजे वह अपनी व्हाइट क्रेटा कार से अलीगढ़ जा रहे थे। अभी घर से करीब 400 मीटर दूर गांव के बाहर पहुंचे थे। तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया। इसके बाद उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कीं।

चार गोलियां कार के शीशे को चीरते हुए सोनू चौधरी के सीने में जा धंसी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गांव वालों के मुताबिक, बदमाशों में एक हेलमेट लगाए हुए था। सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने सोनू चौधरी को मृत घोषित कर दिया। भाई रिंकू चौधरी ने बताया, हम चार भाई थे। सबसे बड़े देवेंद्र हैं। मैं सबसे छोटा हूं। दूसरे नंबर के भाई राजेश का 10 साल पहले मर्डर हो गया था। उन्हें भी गोली मारी गई थी। सोनू चौधरी (40) तीसरे नंबर के भाई थे। उन्हें करीब 4-5 गोलियां लगी हैं। उनके सिर में भी गोली लगी हैं।

घटनास्थल से बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार ने हम लोगों को फोन किया। हम लोग मौके पर पहुंचे। तब भाई कार के अंदर लहूलुहान अवस्था में थे। हम लोग उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर गए। तब उनकी सांस चल रही थी। मगर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सोनू की शादी हो चुकी है। उनके 2 बेटे हैं। उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी।

सभी गोलियां टारगेट पर लगीं, एक भी मिस नहीं प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी को शूटरों ने कार के सामने से गोली मारी। कार के सामने के शीशे को चीरती हुईं 4 गोलियां उनके सीने में लगीं। यानी एक भी गोली मिस नहीं हुई। सभी टारगेट पर लगीं।

इस तरह से वारदात केवल प्रोफेशनल शूटर कर सकते हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच करने में जुटी है कि हत्या कहीं सुपारी देकर तो नहीं करवाई गई। सोनू चौधरी प्रधानी की तैयारी भी कर रहे थे, इसे लेकर राजनीतिक रंजिश भी हो सकती है।

कार के अंदर गोली के 4 खोखे मिले, 3 टीमें गठित पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। कार के सामने के शीशे पर ड्राइविंग सीट की ओर 4 छेद साफ दिख रहे हैं। इससे साफ है कि बदमाशों ने सोनू चौधरी पर सामने से फायर किया। टीम ने मृतक की कार से गोली के 4 खोखे भी बरामद किए हैं ।

सीओ धनंजय सिंह का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज व संदिग्ध नंबरों की सीडीआर जांच के लिए निकलवाई जा रही है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *