Crime News

गाजियाबाद हिंडन एयरबेस में सुरंग खोदने की कोशिश, सुरंग 4 फीट गहरी

Share News

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में सेंधमारी हुई। बाउंड्रीवॉल के पास 4 फीट गहरी सुरंग खोद दी गई। लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। फिलहाल इस स्पॉट को सील किया गया है। एयरफोर्स की ओर से टीला मोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की इकबाल कॉलोनी के पीछे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की दीवार के पास गड्ढा खोदा गया। जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो और फोटो अपलोड कर पुलिस व एयरफोर्स को टैग कर शिकायत की गई। एक्स पर सुरंग खोदने का आरोप अज्ञात पर लगाया गया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल शुरू की गई। सबसे अहम यह है कि जहां पर यह सुरंग खोदी गई है। वह स्पॉट CCTV की रेंज में नहीं आता है। थर्मल स्कैनिंग भी नहीं हो पा रही थी। ऐसे में यह किसी की साजिश है या शरारत, ये जांच के बाद सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *