अखिल भारतीय तेली महासभा का विस्तार हुआ
वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश गोल्हानी बने प्रदेश विधिक सलाहकार, अन्य समाजसेवियों को भी जिम्मेदारी
भोपाल/गढ़ाकोटा ( राधेलाल साहू )।अखिल भारतीय तेली महासभा समाज की एकता और संगठन विस्तार के लिए निरंतर सक्रिय है। प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम अस्तोलिया के नेतृत्व में 20 जुलाई को भोपाल में हुई प्रथम कार्यकारिणी बैठक एवं चिंतन महासभा के बाद संगठन ने कई नई नियुक्तियां की हैं।इसी क्रम में तहसील लखनादौन (जिला सिवनी) निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं आल इंडिया बैकवर्ड क्लासेस फेडरेशन के प्रदेश संयोजक श्री उमेश गोल्हानी बंधु को उनकी कानूनी विशेषज्ञता और समाजसेवा को देखते हुए प्रदेश विधिक सलाहकार नियुक्त किया गया है।
उनके संघर्षशील व्यक्तित्व और अनुभव की प्रदेशभर में सराहना हो रही है।वरिष्ठजनों ने दी शुभकामनाएंप्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम अस्तोलिया, तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री रवीकरण साहू, युवा अध्यक्ष अमित राठौर, महिला अध्यक्ष श्रीमती आरती साहू समेत अनेक पदाधिकारियों ने श्री गोल्हानी को शुभकामनाएं दीं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रीराम साहू ने कहा कि “उमेश जी का अनुभव संगठन के लिए लाभकारी होगा।”अन्य प्रमुख नियुक्तियांजयनारायण साहू – जिला ग्रामीण युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, ग्वालियरसुखदेव राठौर – जिला सचिव, मंदसौरविनोद कुमार साहू – प्रदेश कार्ययोजना मंत्री, मार्गदर्शक मंडलमहेश साहू – कार्यवाहक अध्यक्ष, ग्वालियर ग्रामीणश्रीमती स्वरूप साहू – प्रदेश महिला महामंत्रीजितेंद्र साहू – जिला अध्यक्ष, ग्वालियर शहरअखिलेश साहू – जिला युवा अध्यक्ष, अशोकनगरओम प्रकाश साहू – जिला अध्यक्ष, नरसिंहपुरअरुण राठौर – युवा प्रदेश महामंत्रीगणपत लाल राठौर – जिला महासचिव, मंदसौरप्रदेशभर में हर्ष की लहरइन नियुक्तियों से समाजजनों में उत्साह और हर्ष का माहौल है। समाज का विश्वास है कि नई टीम संगठन को और अधिक सशक्त बनाएगी और समाज की उन्नति में अहम भूमिका निभाएगी।