google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

अखिल भारतीय तेली महासभा का लगातार किया जा रहा विस्तार

भारत देश में बहुत ही सक्रियता के साथ तेली बंधुओ की अखंडता में एकता और (एक समाज एक संगठन) की सोच के लिए कार्य करने वाला संगठन अखिल भारतीय तेली महासभा लगातार अपना संगठन विस्तार और दायित्व वितरण कर रहा है विगत 17 महीने पूर्व ही मध्य प्रदेश में सक्रिय जुझारू मेहनती और कर्मठ समाजसेवी, एवं मध्य प्रदेश तेली समाज के गौरव तेली श्री राधेश्याम अस्तोलिया जी को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सोपा गया था,

उन्होंने लगातार पूरे प्रदेश के हर संभाग और जिले का दौरा करने का प्रयास किया है, और सक्रिय प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करके दिखाया है। जिसकी भव्यता की झलक 20 जुलाई 2025 को भोपाल में हुए प्रथम प्रदेश कार्यकारिणी बैठक एवं चिंतन महासभा में दिखाई दी थी। जहां पर एकता की विचारधारा को लेकर सभी संगठनों के अध्यक्षों को आमंत्रित भी किया गया था,इसके साथ-साथ लगभग 35 से 40 जिलों में कर्मठ और मेहनती साहू तेली राठौर बंधुओ के सहयोग से जिला अध्यक्ष जिलाकार्यकारिणी ,जिला महिला एवं जिला युवा अध्यक्ष का मनोनयन एवं दायित्व वितरण किया गया है साथ ही साथ उन जिलों में वरिष्ठ युवा महिला सभी के सक्रिय सहभागिता के साथ कार्यकारिणी का गठन भी लगातार किया जा रहा है। इसी संबंध में कर्मठता, ईमानदारी,काम के प्रति लग्न और शासकीय सेवा में प्रशासनिक कार्य के कार्यक्षेत्र में अमिट छाप छोड़ने वाले एवं राष्ट्र पति पदक से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी श्री तेली अशोक साहू होमगार्ड जिला छिंदवाड़ा को कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रशासनिक सेवा विभाग में नियुक्त किया गया। शासकीय सेवा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करने के साथ साथ विगत 35 से 40 वर्षों से साहू तेली राठौर समाज की एकता और अखंडता के लिए तन मन धन से लगे हुए जिला छिंदवाड़ा के समाजसेवीं अशोक साहू को दायित्व प्रदान किया गया है,उनके दायित्व प्राप्त करते ही पूरे प्रदेश एवं जिला एवं संभाग से शुभकामनाएं बधाइयां संदेश प्रेषित किए जा रहे हैं।
अशोक साहू छिंदवाड़ा की नियुक्ति के साथ ही तेली किशोर राठौर अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा, तेली संदीप राठौर महामंत्री चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा , तेली अनिल राठौर सचिव चंद्रशेखर आजाद नगर ,तेली दीपक राठौर कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद नगर, तेली अलकेश राठौर उपाध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद नगर, तेली संजय राठौर मीडिया प्रभारी अलीराजपुर , तेली रामकृपाल साहू युवा उपाध्यक्ष सीधी आदि सामाजिक जन को भी महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान किए है। उन सभी की भूमिका को सराहा गया आगामी समय में अखिल भारतीय तेली महासभा के संगठन में श्री अशोक साहू अपने सहयोगी साथियों के साथ मेहनत लगन से कार्य करके संगठन एवं समाज को एकता के सूत्र में पिरोने के साथ एक नई दिशा प्रदान करेंगे इसी आशा और विश्वास के साथ उनको शुभकामनाएं प्रदान करते हुए मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त समाजसेवी समाज रत्न श्री रवीकरण साहू जी एवं अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तेली श्री राधेश्याम अस्तोलिया और साहू समाज गौरव रत्न सम्मान प्राप्त वरिष्ठ समाज सेवी श्री गुलाब सिंह गोलहनी ने कहा कि तेली अशोक साहू जी के जैसे समाजसेवी समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हैं

उनके जीवन भर की सक्रिय समाज सेवा का अनुभव का लाभ अखिल भारतीय तेली महासभा को अवश्य प्राप्त होगा और श्री अशोक साहू जी योग्य वरिष्ठ एवं सक्रिय समाजसेवी है जिनका अनुभव विशाल है वो अपनी कार्यक्षमता से समाज को लाभ मिलेगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीराम साहू ने भी कहा कि आप जैसे समाजसेवी जहां भी रहते हैं वहां आपके मन हृदय और दिल में समाज सेवा का कार्य रहता है और आप लगातार समाज से जुड़े हुए हैं समाज के लिए कार्य किया है आपके अनुभव से तेली महासभा को एक नई दिशा प्राप्त होगी । इस अवसर पर पूरे मध्यप्रदेश के सामाजिक जन के साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहू समाज रत्न एवं राष्ट्रीय एवं संगठन के कई पुरस्कार सम्मान प्राप्त किशोर कुमार लहरपुरे भोपाल , एन.एल. साहू भोपाल ,राष्ट्रीय कर्मा सेना संस्थापक शंभू दयाल साहू भोपाल ,गणेश राम साहू भोपाल ,विनोद साहू कटनी अरुण साहू रीवा ,सतीश साहू गाडरवारा ,विनोद साहू बाबाई छगन लाल साहू छिंदवाड़ा


रमेश साहू देलाखारी,अशोक साहू गांगीवाडा ,उमाशंकर साहू गंजबासौदा , रितेश साहू छिंदवाड़ा, देवी प्रसाद साहू छपारा ,अशोक साहू जय अम्बे छिंदवाड़ा , अनूप साहू छिंदवाड़ा , हेमंत साहू घोड़ाडोंगरी ,हिमांशु साहू बैतूल अंकित साहू बैतूल एवं अन्य समाज सेवी बंधु गण सभी ने शुभकामना एवं मंगलकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर अशोक साहू जी ने कहा कि आप सभी का आभार और धन्यवाद ,मुझे अखिल भारतीय तेली महासभा जैसे देश के सबसे बड़े संगठन में जो दायित्व प्रदान किया गया हैं उसकी जिम्मेदारी हम तन मन धन और पूर्ण समर्पण से निभाएंगे एवं तेली समाज एकता के लिए हमेशा प्रयास करूंगा।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *