Live News

खुर्जा में महिला प्रधान से छेड़छाड़ का आरोप

खुर्जा, तहसील के अरनिया थाना क्षेत्र में महिला प्रधान के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शनिवार को गांव के तीन लोग रास्ते में घात लगाकर बैठे थे। महिला प्रधान जब मायके जा रही थीं, तब आरोपियों ने उन्हें खींचकर घर में बंधक बना लिया।

आरोपियों ने महिला प्रधान को एक कमरे में बंद कर दिया। करीब एक घंटे तक उन्होंने महिला को बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपियों ने महिला के साथ अश्लील हरकतें की।

मोहल्ले की एक महिला ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला प्रधान को बंद मकान से बाहर निकाला। पीड़िता को डॉक्टरी जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। जांच में महिला को कई जगह अंदरूनी चोटें मिलीं।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि थाने में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मामले में खुर्जा की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस की कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। जॉच पड़ताल के बाद सारा मामला सामने आएगा। पुलिस जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की करेगी। महिला के परिजनों ने बताया कि अरनिया थाना प्रभारी ने शिकायत के बाद भी कोई कारवाई नहीं की है जिसके कारण उन्हें एसपी देहात को शिकायत देने बुलंदशहर कार्यालय आना पड़ा है

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *