Live News

बुलन्दशहर : नवनिर्मित कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित चिकित्सा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित

Share News

बुलन्दशहर, बेसमेण्ट हॉल लोक भवन लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री उ०प्र० योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा श्री ब्रजेश पाठक जी माननीय मंत्री चिकित्सा शिक्षा, श्री मयंकेश्वर शरण सिह माननीय राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा की उपस्थिति में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत नवनियुक्त 278 सहायक आचार्य एवं 2142 स्टाफ नर्सों तथा 48 आयुष चिकित्सा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये, तत्पश्चात प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री उ०प्र० योगी आदित्यनाथ जी का सम्बोधन हुआ, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार बुलन्दशहर में किया गया। इस सजीव प्रसारण को उपस्थित जनप्रतिनिधि तथा चयनित अभ्यर्थियों द्वारा सुना गया।


इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में बुलन्दशहर में नवनिर्मित कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज के लिए 31 चयनित चिकित्सा शिक्षकों में से 22 चयनित चिकित्सा शिक्षकों को माननीया जिला पंचायत अध्यक्षा डा० अतुल तेवतिया के कर कमलों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किए गए।
डा0 अंतुल तेवतिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व की सरकारों में शिक्षा, सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्थाएं बदहाल थी अब मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सतत प्रयास से देश व प्रदेश शिक्षा, सुरक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहे है और कोरोना काल में पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा था, इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने पूरे विश्व का सहयोग किया साथ ही देश को चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र बुलन्दशहर में भी मेडिकल कॉलेज के आरम्भ होने से क्षेत्र की जनता को चिकित्सा के क्षेत्र में गम्भीर बीमारियों के उपचार हेतु जनपद स्तर पर ही उपचार की व्यवस्था सम्भव हो सकेगी तथा रोगियों को मेरठ, नोएडा गाजियाबाद नहीं जाना पड़ेगा।


इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, मा0 विधायक श्री प्रदीप चौधरी, मा0 विधायक श्री लक्ष्मी राज सिंह, डा० मनीषा जिंदल प्रधानाचार्य कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *