खुर्जा : राशन डीलर पर राशन वितरण में धांधली का आरोप
खुर्जा, नगर क्षेत्र में राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए कार्डधारकों ने बुधवार को खुर्जा तहसील में हंगामा किया। नाराज कार्डधारकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की कि उन्हें राशन डीलर द्वारा कम अनाज दिया जा रहा है।
खुर्जा नगर की एक काॅलोनी निवासी कई महिलाए एकत्र होकर एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पहले का राशन डीलर हमें पूरा माल दे रहा था। लेकिन दुकान हटने के बाद दूसरे राशन डीलर के यहां पहुंच गई। जो राशन वितरण में धांधली करते हुए कम राशन दे रहा है। जिससे महिलाओ में आक्रोश देखने को मिला।
महिलाओं ने लिखित शिकायत में राशन डीलर राजकुमार अग्रवाल पर सीधा आरोप लगाते हुए । एसडीएम को लिखित ािकायत की तो कुछ महिलाओं ने सीएम से शिकायत करने की बात भी कही है।
फिलहाल विभाग जांच के बाद ही साफ कुछ साफ हा ेपायेगा।


