खुर्जा वालो के लिए खुशखबरी, जल्द बनकर तैयार होगा औद्योगिक पार्क
खुर्जा। अब ग्राम किर्रा के तहत खुर्जा में प्रस्तावित खुर्जा औद्योगिक पार्क योजना विकसित की जा रही है। इस योजना में उद्यमियों की जरूरत को देखते हुए हाईटेक सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। इसमें पॉटरी उद्योग को बढावा देने के लिए 10 प्रतिशत भूखंड आरक्षित किए गए हैं। इससे पॉटरी उद्योग को काफी बढ़ावा मिलेगा।
खुर्जा-बुलन्दशहर हाइवें अग्रवाल बाईपास के पास गांव किर्रा के पास औद्योगिक पार्क योजना का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। सड़क पर बड़े-बड़े होडिग्स लगाये गये है। औद्योगिक पार्क योजना में प्लाट लेने के लिए एचडीएफसी बैक से फार्म प्राप्त किया जा सकता है।
इस योजना में वेयर हाउस के भी 9 भूखण्ड है। व्यवायसिक के लिए 12 भूखण्ड है। और औधोगिक कार्य के लिए 82 भूखंड है। इसके लिए आप आॅनलाइन और आॅफलाइन आवेदन कर सकते है। ग्राम किर्रा के तहत खुर्जा में औद्योगिक पार्क योजना विकसित की जा रही है। इसमें उद्यमियों के लिए हाईटेक सुविधाएं दी जाएंगी और पॉटरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 10 प्रतिशत भूखंड आरक्षित किए गए हैं।…