Pushpa 2 के शोर के बीच BLOCKBUSTER का बजा डंका
ओटीटी की ट्रेंडिंग लिस्ट में इन दिनों एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ने कब्जा कर लिया है. 3 साल पहले फिल्म ने बॉक्स ऑफिस बवाल काट दिया था और बंपर कमाई के साथ मेकर्स मालामाल हो गए थे. अब उस मूवी का लोग एक बार फिर घर बैठकर लुत्फ उठा रहे हैं. हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘पुष्पा: द राइज’.
तेलुगु भाषा में बनी ‘पुष्पा: द राइज’ साल 2021 में रिलीज हुई थी. इसमें अल्लू अर्जुन ने लीड रोल निभाया था. रश्मिका मंदाना, फहद फाजिल भी फिल्म का हिस्सा थे. ‘पुष्पा: द राइज’ फिल्म में अल्लू अर्जुन पुष्पाराज के किरदार में दिखे थे, जो लाल चंदन की तस्करी का काम करता है. (फोटो साभार: IMDb)
इस फिल्म में अल्लू अर्जुन फुल स्वैग में नजर आए थे. उनकी दमदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई थी. यहां तक कि उनके धांसू एक्शन के भी चर्चे हुए थे. इसकी कहानी को मेकर्स ने बड़े पर्दे पर इतनी खूबसूरती से उतारा था कि बॉक्स ऑफिस पर बवाल मच गया था.
अल्लू अर्जुन की मूवी ‘पुष्पा: द राइज’ इन दिनों ओटीटी पर तहलका मचा रही है. यहां तक कि मूवी ने ट्रेंडिंग लिस्ट पर कब्जा कर लिया है. ‘पुष्पा: द राइज’ अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी भाषा में मौजूद है और इसने भारत की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट पर अपनी जगह बना ली है. ‘पुष्पा: द राइज’ तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. एक्शन-थ्रिलर ‘पुष्पा: द राइज’ साल 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. इसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री छा गई थी. फिल्म का गाना ‘श्रीवल्ली’ सुपरहिट हुआ था. आज भी लोग इस गाने को सुनना पसंद करते हैं. आईएमडीबी पर फिल्म को 10 में से 7.6 रेटिंग मिली है. आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ की मेकिंग पर मेकर्स ने 130 करोड़ रुपये खर्च किए थे. थिएटर्स में रिलीज के बाद फिल्म ने भारत में 271 करोड़ का बिजनेस किया था. दुनियाभर में टोटल कमाई 360.8 करोड़ रुपये हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया था और उन्होंने ही कहानी भी लिखी थी.
5 दिसंबर को ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज हुआ है. पहले दिन फिल्म ने भारत में 175 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं, दुनियाभर में 282 करोड़ की कमाई के साथ इतिहास रच दिया. वर्ल्डवाइड ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 417 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.