आलिया भट्ट हैं प्रेग्नेंट! रणबीर कपूर दूसरी बार बनने वाले हैं पापा?
दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपना डेब्यू किया. इस दौरान उनका स्टाइलिश अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया. पहले उन्होंने शियापरेली गाउन, फिर अरमानी प्रिवे के आउटफिट में लोरियल पेरिस के ‘लाइट्स ऑन विमेन्स वर्थ’ इवेंट में शामिल हुईं. हालांकि, इन ग्लैमरस लुक्स के बीच सोशल मीडिया पर एक और चर्चा तेज हो गई क्या आलिया फिर से प्रेग्नेंट हैं?
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की एक बेटी है, जिसका नाम राहा कपूर है. लेकिन सोशल मीडिया पर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 लुक देखने के बाद नेटिजन्स ये कयास लगा रहे हैं कि आलिया भट्ट दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. रेडिट से लेकर इंस्टाग्राम तक कई लोगों ने उनके फिगर और चेहरे का ‘ग्लो’ को देखकर ये सवाल उठाए हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं रिएक्ट
एक रेडिट यूजर ने लिखा, ‘कुछ एंगल्स से, वह प्रेग्नेंट लगती हैं.’ एक अन्य ने लिखा-‘मुझे लगता है कि वह प्रेग्नेंट हैं.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ओह माय गॉड, मैंने भी पहली नजर में यही सोचा. पता नहीं क्यों.’ एक अन्य ने लिखा, ‘चमक रही हैं, वह प्रेग्नेंट हैं.’ एक इंस्टाग्राम यूजर ने पूछा, “क्या वह फिर से प्रेग्नेंट हैं? ऐसा लग तो रहा है.’
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ने अपने दूसरे बच्चे की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. 2024 में IMDb के ‘आइकॉन्स ओनली’ सेगमेंट में बात करते हुए, आलिया ने कहा, ‘उम्मीद है कि और भी कई फिल्में, न केवल एक एक्ट्रेस के रूप में बल्कि एक निर्माता के रूप में भी. और बच्चे, बहुत सारी यात्राएं, और बस एक स्वस्थ, खुशहाल, सरल, शांत, प्रकृति से भरी जिंदगी.’
हाल ही में, आलिया भट्ट जय शेट्टी के पॉडकास्ट पर आई थीं. तब भी उन्होंने राहा के नाम के पीछे की कहानी बताई. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने एक लड़के का नाम सोच रखा है और अगर दूसरा बच्चा लड़का होता है, तो वो वही नाम उसको देंगे.
वहीं, रणबीर कपूर ने मैशेबल के साथ एक चैट में अपने बारे में सबसे ज्यादा गूगल किए गए सवालों का जवाब दिया और बताया कि क्या वह जल्द ही नया टैटू बनवाएंगे. अपने जवाब में, रणबीर ने आलिया भट्ट के साथ और बच्चों की इच्छा का संकेत दिया. रणबीर ने कहा, ‘अभी तक नहीं, उम्मीद है जल्द ही. आठवां या कुछ, मुझे नहीं पता, शायद मेरे बच्चों के नाम, मुझे नहीं पता.’ हालांकि, ये सारी बातें अभी केवल अटकलें हैं. आलिया की तरफ से कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल वो अपने कान्स डेब्यू का लुत्फ उठा रही हैं, जबकि रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त हैं.