प्रेमानंद महाराज के दरबाद पहुंचे ‘अमिताभ बच्चन’
मथुराः प्रेमानंद महाराज को कौन नहीं जानता. देश से लेकर विदेश तक के लोग वृंदावन के फेमस संत से मिलने पहुंचते हैं. अनुष्का शर्मा, विराट कोहली से लेकर तमाम सेलेब्रिटी संत से मिलने के लिए उनके दरबार पहुंचते हैं. इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन के हमशक्ल भी संत प्रेमानंद महाराज के से मिलने के लिए जा पहुंचे. उनकी पहचान सुनते ही महाराज जी उन्हें देखकर ठहाके मारकर हंसने लगे. संत ने कहा यह तो टू कॉपी अमिताभ बच्चन लगते हैं. वीडियो में शशिकांत पेडवाल, जो हूबहू अमिताभ बच्चन की तरह दिखते हैं और उनकी आवाज भी उन्हीं की जैसी है, वो महाराज से बातचीत करते हैं.
अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत बिडवाल ने केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए. बिडवाल ने बताया कि कैसे उन्होंने कोविड के दौरान लोगों को हौसला दिया. शशिकांत ने कहा कि उन्होंने बीमार लोगों को मोटिवेट किया और उन्हें जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दीं. स्थानीय प्रशासन ने उनके काम को सराहा और अब वो कैंसर मरीजों के पास जाकर भी उन्हें मोटिवेट करते हैं. शशिकांत ने कहा कि उन्हें यह काम करना बहुत अच्छा लगता है.