News

मुरादाबाद : हिजाब नहीं उतारेंगे… , परीक्षा छोड़ देंगे, हंगामा

Share News
4 / 100

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में बुर्का पहनने को लेकर बवाल मचा हुआ है. पहले जौनपुर में चार मुस्लिम छात्राओं ने बुर्का पहनकर एग्जाम देने की जिद की और जब रोका गया तो उनके परिजन बिना परीक्षा दिलाए ही घर लेकर चले गए. ऐसा ही एक मामला अब मुरादाबाद से सामने आया है, जहां बुर्कानशीं छात्राओं का हंगामा देखने को मिला.

दसवीं की छात्राओं को जब चेकिंग के दौरान हिजाब हटाने को कहा गया तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया. हंगामा इस कदर बढ़ा कि उन्होंने कहा कि एग्जाम छोड़ देंगे, लेकिन बुर्का नहीं उतारेंगे. विरोध कर रही छात्राओं के परिजनों ने भी आरोप लगाया कि बुर्का पहनकर परीक्षा में एंट्री नहीं दी जा रही. जिसके बाद मामला DIOS के पास पहुंचा. मुरादाबाद DIOS देवेंद्र कुमार ने थाना भोजपुर के वाईपीएन इंटर कॉलेज पहुंचकर मामला शांत करवाया और पेपर शुरू होने के करीब 15 मिंट बाद परीक्षा लिखने की अनुमति दी गई.

DIOS ने देवेंद्र कुमार ने शिक्षकों को किया निर्देशित किया कि परीक्षार्थी किसी भी तरह के कपड़े पहन सकता है. किसी प्रकार की कोई बंदिश नहीं है. बस इस बात का ध्यान रखना है कि नकल न हो. दरअसल, पूरा मामला भोजपुर के वाईपीएन इंटर कॉलेज का है, जहां कुछ छात्राएं बुर्का पहनकर पहुंची थीं. चेकिंग के दौरान जब हिजाब हटाने को कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि परीक्षा छोड़ देंगे, लेकिन हिजाब नहीं उतारेंगे. जिसके बाद DIOS ने मौके पर पहुंचकर मामला सुलझाया. महिला टीचर्स के द्वारा उनकी जांच करवाकर हिजाब पहनकर परीक्षा देने की अनुमति दी गई.

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *