Crime News

अमरोहा : पत्नी को कमरे में कॉन्स्टेबल के साथ पकड़ा, जमकर पीटा

Share News

अमरोहा में कॉन्स्टेबल एक महिला के साथ उसके कमरे में था। तभी महिला का पति वहां पहुंच गया। उसने पत्नी को कॉन्स्टेबल के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच हाथापाई भी हुई। महिला के पति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।

वीडियो सामने आने के बाद SP ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया। साथ ही मामले की जांच CO सिटी को सौंपी है। मामला नगर कोतवाली इलाके का है।

नगर कोतवाली इलाके की एक चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल नरेश कुमार अपने क्षेत्र में ही एक मकान में किराए पर रहता है। उसके बगल वाले कमरे में एक महिला अपने पति के साथ रहती है। बताया जा रहा है, महिला की अपने पति से अनबन रहती है। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता है। बगल में रहने की वजह से कॉन्स्टेबल अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने पर सुलझाने चला आता था।

इससे महिला और कॉन्स्टेबल के बीच बातचीत होने लगी। इसी बीच एक दिन कॉन्स्टेबल ने महिला को अपना मोबाइल नंबर यह कहकर दे दिया कि जब कभी पति झगड़ा करे, तो बताना। इस बीच कॉन्स्टेबल ने महिला के पति को कार्रवाई कराने की चेतावनी भी दी। इसके बाद महिला और कॉन्स्टेबल अक्सर फोन पर बातचीत करने लगे। धीरे-धीरे उनके बीच आशिकी शुरू हो गई।

इसके बाद महिला का पति जैसे ही काम पर जाता, वह कॉन्स्टेबल को अपने कमरे में बुला लेती। धीरे-धीरे यह बात आस-पड़ोस में फैलने लगी। फिर इस पत्नी के अफेयर के बारे में उसके पति को भी पता चल गया। इस पर महिला का पति सोमवार रात काम पर जाने की बात कहकर चला गया। जैसे ही वह गया, महिला ने कॉन्स्टेबल को कमरे में बुला लिया। लेकिन, पति कुछ देर बाद ही लौट आया।

उसने अपनी पत्नी को कमरे में सिपाही के साथ देख लिया। दोनों आपत्तिजनक हालत में थे। यह देख कर पति भड़क गया। फिर वहां जमकर बवाल हुआ।

इस पूरी घटना के सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कॉन्स्टेबल को कमरे पकड़ लेता है। इसके बाद दोनों में हाथापाई होने लगती है। दोनों के बीच काफी देर तक झगड़ा होता रहा। युवक ने पत्नी की पिटाई करने के साथ सिपाही को भी नौकरी खाने की धमकी दी। कहा- तेरी नौकरी खा जाऊंगा…तू घर से निकल। वहीं, कॉन्स्टेबल ने उसे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और कॉन्स्टेबल को बमुश्किल पति के चंगुल से आजाद कराया।

इस मामले में एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया- आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। जांच के बाद जो कुछ भी सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *