खुर्जा ट्रांसपोर्टर के नाम पर चल रहा था एक और फर्जी ट्रक, गुजरात में शराब के साथ पकड़ा
खुर्जा। नगर के अलीगढ़ चुगी स्थित अलीगढ़ खुर्जा ट्रांसपोर्टर के मालिक अनुज पिलानी ने बताया कि आज दोपहर को गुजरात के गोदरा से क्राइम ब्रान्च वालों का फोन आया और बताया कि आपका ट्रक पकड़ा गया है। जो गुजरात में शराब की तस्करी कर रहा था। जिसके बाद उन्हें गुजरात बुलाया गया।
ट्रांसपोर्टर अनुज पिलानी ने बताया कि दोपहर एक बजें उन्हें फोन आया और कहा कि वह क्राइम ब्रान्च से है। आपके नाम पर ट्रक संख्या यूपी 13 सीटी 1297 पकड़ा गया है। जिसमें शराब भरी है। आप गुजराात आइये। जिस पर अनुज पिलानी ने बताया कि उनका ट्रक भाड़ा लेकर महाराष्ट्र के भिवड़ी गया हुआ है। जो वही पार्किग में खड़ा है। उन्होने कहा जो आपने ट्रक पकड़ा है। वो उनके नाम पर नही है। वह फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ है। जिससे उनका कोई वास्ता नही है। जिसके बाद उन्होने अन्य लोगो से जानकरी प्राप्त की तो उक्त संबध में कोई जानकारी नहीं मिली है। अनुज पिलानी ने बताया कि उनका ट्रक एक हफ्तें में खुर्जा वापिस आ जायेगा। गुजरात में पकड़े गये ट्रक से उनका कोई वास्ता नहीं है। जिसके बाद उन्होने मामले की शिकायत बुलन्दशहर एसएसपी से करने की कह है।