Bangladesh में एक और हिन्दू पुजारी गिरफ्तार, गुस्से में सड़क पर उतरा हिन्दू समुदाय
बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद एक और हिंदू पुजारी को गिरफ्तार (Hindu Priest Arrest) किया गया है. इनका नाम श्याम दास प्रभु बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि श्याम दास प्रभु जेल में बंद चिन्मय कृष्ण दास से मिलने गए थे. इसके बाद इनके खिलाफ वारंट जारी किया गया और तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इनके खिलाफ कोई वारंट नहीं है और जबरदस्ती चटगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इस्कॉन कोलकाता के वाइस प्रेसिडेंट राधारमण दास ने अपने एक्स अकाउंट से श्याम दास प्रभु की गिरफ्तारी की खबर शेयर की. उन्होंने बताया कि एक और ब्रह्मचारी श्याम दास प्रभु को चटगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने श्याम दास प्रभु की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, क्या वह आतंकवादी जैसा दिखता है #FreeISKCONMonks Bangladesh. निर्दोष #ISKCON ब्रह्मचारियों की गिरफ्तारी बेहद चौंकाने वाली और परेशान करने वाली है.
सड़कों पर उतरे लोग
बांग्लादेश में पुजारी की गिरफ्तारी के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए. सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. देश के कई इलाकों में भारी संख्या में हिन्दू समुदाय के लोग जमा होकर विरोध जता रहे हैं. इस्कॉन से जुड़े पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग की जा रही है.
इससे पहले बांग्लादेश के इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) के पूर्व सदस्य हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया था. उन पर देशद्रोह के आरोप लगाए गए हैं. इतना ही नहीं, उन्हें जमानत देने से भी इनकार कर दिया गया. जिसके बाद बांग्लादेश की राजधानी ढाका, चटगांव समेत कई इलाकों में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.