google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

अपर्णा बोलीं : लव जिहादियों सुधर जाओ वरना राख कर देंगे

महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने KGMU में रेजिडेंट डॉक्टर के धर्मांतरण मामले में कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा- KGMU के डॉक्टर ने जूनियर डॉक्टर के साथ लव जिहाद किया है। मैं लव जिहादियों को आगाह करते हुए कहती हूं कि सुधर जाओ, वरना तुम सबको चुन-चुनकर राख का ढेर कर दिया जाएगा।

पीड़िता के साथ अपर्णा यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा- सीनियर ने अपनी जूनियर को इस कदम उकसाया कि उसने जाने देने की कोशिश की। आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज होगी। उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। कोर्ट से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

अपर्णा यादव ने कहा- जब सीता माता का अपहरण होता है, तो रावण के पूरे वंश का नाश होता है। जब द्रौपदी का चीर हरण होता है, तो पूरे कुरु वंश का नाश होता है। हमारा दुर्भाग्य है कि भारतवर्ष में लव जिहाद कर हिंदू बेटियों का जीवन बर्बाद किया जा रहा है या उनकी हत्या की जा रही है। KGMU के मामले में पीड़िता के साथ लव जिहाद किया गया है। हम आरोपियों पर कार्रवाई करेंगे। हम लव जिहादियों की मानसिकता का अंत करेंगे।

पीड़िता और उसके परिवार ने राज्य महिला आयोग पर विश्वास जताया है। हमने कड़ी कार्रवाई करते हुए बीएनएस की सख्त धाराओं में कार्रवाई कराने की तैयारी की है। KGMU के रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मलिक ने पीड़िता ( वह भी रेजिडेंट डॉक्टर है) को धर्मांतरण के लिए बार-बार प्रताड़ित किया। इससे पीड़िता ने सुसाइड करने की कोशिश की।

हम डॉ. रमीज को गिरफ्तार करवाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाएंगे। पीड़िता बहुत डरी हुई है। इसलिए वह हमारे पास आई है। मैं अधिकार पूर्वक कह सकती हूं कि महिला आयोग मामले में कड़ी कार्रवाई करेगा। हम FIR करवाकर इसमें शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई करेंगे।

जुलाई से लव जिहाद ने फंसाया अपर्णा यादव ने कहा- यह कोई लंबा मामला नहीं है। पीड़िता को नहीं पता था कि डॉ. रमीज मलिक की शादी पहले हो चुकी है। उसकी पहली पत्नी का भी धर्म परिवर्तन कराया गया था। वह भी हिंदू लड़की थी।

डॉ. रमीज मलिक ने पीड़िता को धोखे में रखकर जुलाई में बातचीत शुरू की। पीड़िता को पता चला कि उसकी शादी हो चुकी है, तो उससे दूरी बना दी। इस पर उसने शोषण शुरू कर दिया। पीड़िता को प्रताड़ित करने लगा।

उसने झूठ बोलकर पीड़िता को फंसाया है। मामले में पीड़िता की तरफ से KGMU के प्रॉक्टर को भी शिकायत दी जा चुकी है। महिला आयोग के पास आने के बाद फिलहाल पीड़िता को कोई धमकी नहीं मिली है। जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि इस मामले में और भी लोग शामिल हैं।

पैथोलॉजी विभाग का रेजिडेंट डॉक्टर है रमीज मलिक नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य ने बताया कि डॉ. रमीज मलिक KGMU से एमडी पैथॉलाजी कर रहा है। पीड़िता भी KGMU से एमडी पैथॉलाजी कर रही है। वह उससे एक साल जूनियर है। उसने पीड़िता को फंसाकर परेशान किया, जबकि वह पहले से ही शादीशुदा है। पीड़िता के साथ में अन्याय हुआ है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *