google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

PAK के लिए जासूसी के शक में पंजाब से गिरफ्तारी

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पंजाब के तरनतारन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि वह ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी सैन्य जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेसी ISI को भेज रहा था।

आरोपी की पहचान तरनतारन के मोहल्ला रोडूपुर गली नजर सिंह वाली के गगनदीप सिंह उर्फ ​​गगन के रूप में हुई है। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट और तरनतारन पुलिस ने की है।

DGP गौरव यादव के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गगनदीप सिंह 5 साल से पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था।

चावला के जरिए ही उसका परिचय पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से हुआ था। आरोपी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत में सेना की गतिविधियों, सैनिकों की तैनाती और रणनीतिक ठिकानों की सूचनाएं पाकिस्तान से साझा की थीं, जो देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकती थीं।

बता दें कि अब तक पंजाब से जासूसी के शक में 5 व्यक्ति पकड़े जा चुके हैं, जिनके पाकिस्तान से कनेक्शन मिले हैं।

आरोपी से पुलिस को क्या-क्या मिला…

  • आरोपी को घर से पकड़ा, कॉल डिटेल्स मिले: DGP ने बताया है कि आरोपी को उसके घर से सोमवार देर रात को पकड़ा गया है। वह लगातार पाकिस्तानी एजेंसियों के संपर्क में था। ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद भी वह लगातार पाकिस्तान में कॉल्स कर रहा था।
  • मोबाइल में ISI एजेंटों के कॉन्टैक्ट थे: उसके घर की तलाशी में मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसमें खुफिया जानकारी मौजूद है। यह जानकारी ISI एजेंटों को भेजी गई थी। उसके मोबाइल फोन में ISI से जुड़े 20 से अधिक कॉन्टैक्ट भी मिले हैं।
  • बैंक खाते में पाकिस्तान से ट्रांजैक्शन: आरोपी के बैंक खाते में पाकिस्तान के अधिकारियों की ओर से किए गए ट्रांजैक्शन मिले हैं। पता लगाया जा रहा है कि आरोपी के कितने बैंक अकाउंट हैं।

पुलिस ने जांच शुरू की पुलिस और खुफिया एजेंसियां आरोपी के फाइनेंशियल और टेक्निकल नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं, ताकि इस जासूसी नेटवर्क का पूरा खुलासा हो सके। शुरुआती सबूतों के आधार पर तरनतारन सिटी पुलिस स्टेशन में ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है और कार्रवाई जारी है।

पंजाब से अब तक 5 जासूस पकड़े जा चुके

पंजाब से बीते 1 महीने में पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियां 5 जासूसों को पकड़ चुकी हैं। ये आरोपी लगातार पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में थे। पाकिस्तान में लगातार की गई कॉल्स के बाद खुफिया एजेंसियों और पंजाब पुलिस को इन पर शक हुआ।

  • 4 मई को अमृतसर से 2 जासूसों पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया। ये दोनों भारतीय सेना की जानकारियां पाकिस्तान भेज रहे थे। खुफिया एजेंसियों की मदद से यह कार्रवाई हुई।
  • 11 मई को मलेरकोटला से एक महिला गजाला खातून और व्यक्ति यामीन मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। वे पाकिस्तानी एजेंसियों के संपर्क में थे। पाकिस्तान वीजा लेने के लिए जब आरोपी महिला दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास गई तो ये पाक एजेंटों के संपर्क में आई थी।
  • 13 मई को पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने आर्मी कैंट में काम करने वाले एक और संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया। पकड़े गए शख्स का नाम रकीब है। वह उत्तराखंड में रुड़की का रहने वाला है। रकीब आर्मी कैंट में दर्जी का काम करता था।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद चला ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट्स की हत्या कर दी गई। इसके बाद भारतीय वायुसेना की ओर से 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। इसके तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया था।

हालांकि, भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए थे, लेकिन 10 मई को सीजफायर कर दिया गया। इसके बाद से लगातार भारत की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं, देश में छिपे गद्दारों को खोजकर निकाल रही हैं।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *