एटा : विद्युत विभाग के दफ्तर में दरवाजा तोड़कर 26 फाइलें और 15 लेजर किए गायब
एटा जिले के जलेसर में विद्युत विभाग के कार्यालय से अज्ञात लोगों ने महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए। चोर दफ्तर की बाउंड्री वॉल और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने कार्यालय से 26 फाइलें और 15 लेजर चुरा लिए।
विद्युत विभाग के कार्यकारी सहायक सिराज अहमद ने बताया कि जब कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तो सामान बिखरा हुआ मिला। इस मामले में विभाग के अधिकारियों ने जलेसर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।थाना प्रभारी जलेसर डॉक्टर सुधीर लागत ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। पुलिस चोरी की जांच कर रही है।