22 दिसंबर 2032 को धरती से टकराने वाला है एस्टेरॉयड
नासा ने पृथ्वी की ओर बढ़ रहे एस्टेरॉयड की पहली झलक दिखाई है. 2024 YR4 नाम का यह एस्टेरॉयड 22 दिसंबर, 2032 को धरती से टकरा सकता है. वैज्ञानिकों के अनुसार, इस एस्टेरॉयड के टकराने की संभावना 1.8% से बढ़कर 2.3% हो गई है. इसका आकार लगभग 300 फीट (90 मीटर) तक हो सकता है. इतने बड़े साइज का एस्टेरॉयड एक पूरे शहर को तबाह कर सकता है. 1908 में साइबेरिया के तुंगुस्का इलाके में गिरने वाला एस्टेरॉयड लगभग इसी साइज का था.
क्या तुंगुस्का जैसी तबाही मचा सकता है 2024 YR4?
1908 में साइबेरिया के तुंगुस्का जंगल में एक बड़ा एस्टेरॉयड विस्फोट हुआ था. 830 वर्ग मील (2,150 वर्ग किमी) का इलाका नष्ट हो गया था. यह एस्टेरॉयड पृथ्वी के वातावरण में घुसते ही फट गया था, जिससे कोई क्रेटर नहीं बना, लेकिन लाखों पेड़ तबाह हो गए थे. अगर 2024 YR4 पृथ्वी से टकराता है, तो यह किसी छोटे शहर को पूरी तरह मिटा सकता है. लेकिन यह दुनिया के अंत जैसी कोई स्थिति नहीं लाएगा.
यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के अनुसार, 22 दिसंबर 2032 को यह एस्टेरॉयड पृथ्वी के सबसे करीब होगा. ESA का कहना है कि 99% संभावना है कि यह सुरक्षित रूप से पृथ्वी के पास से गुजर जाएगा. हालांकि, यह अभी भी टोरिनो इम्पैक्ट स्केल (Torino Impact Hazard Scale) पर रेटिंग 3 रखता है. यह स्केल 0 से 10 तक होता है, जहां 0 मतलब कोई खतरा नहीं और 10 मतलब सभ्यता समाप्त हो सकती है.
यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग के प्रोफेसर कोलिन स्नोडग्रास ने द गार्जियन को बताया, ‘सबसे अधिक संभावना यही है कि यह एस्टेरॉयड बिना किसी नुकसान के पृथ्वी के पास से गुजर जाएगा. हमें बस इसका और ज्यादा अध्ययन करने की जरूरत है ताकि इसकी कक्षा का सही अनुमान लगाया जा सके.’
अगर यह एस्टेरॉयड सच में पृथ्वी से टकराने की ओर बढ़ता है, तो नासा के पास इसे रोकने की रणनीति है. 2022 में नासा ने DART (Double Asteroid Redirection Test) मिशन के तहत एक अंतरिक्ष यान को जानबूझकर एक एस्टेरॉयड से टकराया, जिससे उसकी दिशा बदल गई. अगर 2024 YR4 का खतरा बढ़ता है, तो DART जैसी तकनीक को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है. आने वाले हफ्तों और महीनों में जैसे-जैसे इसकी गति और कक्षा से जुड़ा डेटा अपडेट होगा, इसकी टकराने की संभावना लगभग शून्य हो सकती है.