Hindi News LIVE

पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट से Hezbollah बौखलाया, इजरायल पर दाग दिए 150 रॉकेट

Share News

तेल अवीव. लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों को पेजर और वॉकी-टॉकी से निशाना बनाने के बाद आतंकवादी संगठन बौखला गया है. उसने शुक्रवार को यहूदी देश पर लगभग 150 रॉकेट दाग दिए, जिसमें से कुछ को एयर डिफेंस ने नष्ट कर दिया और बाकी अलग-अलग इलाक़ों में जाकर गिरे.

इजरायल के गोलान हाइट्स, सेफ़ेद और ऊपरी गलील के क्षेत्रों में लेबनान से लगभग 120 से ज्यादा रॉकेट लॉन्च किए गए. इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) के एरियल डिफेंस ने कुछ रॉकेट को सफलतापूर्वक हवा में ही मार गिराया, जबकि अन्य कई क्षेत्रों में गिरे. जिसके चलते कई जगह आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड सर्विसेज़ का इस्तेमाल किया गया.

इसके अलावा मेरोन और नेटुआ के क्षेत्रों में भी लगभग 20 रॉकेट हिज़बुल्ला की तरफ़ से दागे गए. हालांकि, ज़्यादातर खुले इलाक़ों में गिरे. इस रॉकेट हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इससे पहले आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान के कफरकेला क्षेत्र में हिजबुल्लाह की तरफ़ से इस्तेमाल में लाए जाने वाले आतंकवादी बुनियादी ढांचे को इज़राइली वायुसेना ने निशाना बनाया.

इसके अलावा इज़रायली वायुसेना ने दक्षिणी लेबनान के एतारौन, कफ़रकेला, मीस अल जबल, तैयबे, ओडाइसेह और यारून के इलाकों में हिजबुल्लाह के आतंकी ढांचे पर हमला किया. उत्तरी गोलान क्षेत्रीय परिषद में स्थित किबुत्ज ओरताल में एक डेयरी फार्म की इमारत पर सीधा हमला हुआ. किबुत्ज ओरताल इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में एक इजरायली बस्ती है.

इजरायल का उत्तरी जिला सेफेद, गैलिली सागर के आस-पास के कई शहरों और इजरायली कब्जे वाले गोलान हाइट्स के ओरताल में रॉकेट हमले की चेतावनी देने वाले सायरन एक्टिव हो गए. इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष गुरुवार को बढ़ गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर घातक हमले किए.

इजरायली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगभग 60 हवाई हमले किए. लेबनानी मिलिट्री सूत्रों ने बताया कि ‘विमानों ने गुरुवार को हवा से जमीन पर मार करने वाली लगभग 150 मिसाइलें गिराईं.’ दोपहर में शुरू हुए हमले कई घंटे तक जारी रहे. इजरायली सेना ने आधी रात से ठीक पहले घोषणा की कि अभियान पूरा हो गया है.

वहीं, लेबनानी सूत्रों ने दावा किया कि दक्षिणी लेबनान से उत्तरी इजरायल में लगभग 50 कत्युशा रॉकेट दागे गए. यह तनाव मंगलवार और बुधवार को लेबनान में पेजर और हैंडहेल्ड रेडियो में हुए विस्फोटों की वजह से बढ़ा है. इन धमाकों की वजह से 37 लोग मारे गए और 2,931 लोग घायल हो गए. हिजबुल्लाह ने विस्फोटों के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया.

वहीं, लेबनानी विदेश मंत्रालय ने विस्फोटों को ‘खतरनाक और जानबूझकर की गई इजरायली कार्रवाई’ बताया. हालांकि, इजरायल ने धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है. धमाकों के बाद लेबनान ने बेरूत एयर पोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स में वॉकी-टॉकी और पेजर ले जाने पर बैन लगा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *