विंध्याचल धाम में दक्षिणा को लेकर कैंची से हमला, 3 गिरफ्तार, 24 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
मिर्जापुर स्थित विंध्याचल धाम में गुरुवार को दक्षिणा को लेकर दो पंडा पक्षों के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। न्यू VIP मार्ग स्थित गेट नंबर-2 पर विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पंडा पर कैंची से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद पूरे धाम परिसर में दर्शन को पहुंचे भक्तों में भगदड़ मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने CCTV जांचे तो पता चला कि हमला जानलेवा इरादे से किया गया था। पीड़ित पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल कैंची भी बरामद कर ली है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।