News

दरोगा ब्यूटी पार्लर से चलवा रहा था सेक्स रैकेट, सस्पेंड, आपत्तिजनक वीडियो आया सामने

Share News
1 / 100

मेरठ में जेलचुंगी चौकी पर तैनात दरोगा को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। मामला दरोगा के आपत्तिजनक वीडियो का है। दरअसल मंगलवार को दरोगा के खिलाफ एक ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि जिस ब्यूटी पार्लर में वह काम करती हैं, वहां पार्लर संचालिका और दरोगा की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है।

दोनों ने मुझे नशीला लड्डू खिलाकर मेरे साथ गलत काम किया। फिर मेरा वीडियो बनाया। इसके बाद अब मुझे लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं और मुझे संबंध बनाने की जबरदस्ती करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने एसएसपी को दारोगा और ब्यूटी पार्लर संचालिका के कुछ वीडियो और फोटो भी सौंपे हैं। युवती ने अपनी जान का खतरा बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। हालांकि संचालिका फरार चल रही है।

एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं। शास्त्रीनगर के एक ब्यूटी पार्लर में 18 साल की युवती काम करती है। उसने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण नौकरी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करती हूं। मैं जिस सैलून में काम करती थी। कुछ समय पहले वहां स्नेह प्रकाश नाम का व्यक्ति आया था।

स्नेह ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का मैनजर बताया और मुझे अपनी बातों में फंसाकर लोन दिलाने का झांसा दिया। मेरा मोबाइल नंबर ले लिया। मुझे बार-बार कॉल करने लगा। मेरी कमजोरियों और गरीबी के प्रति हमदर्दी जताने लगा। लेकिन जब मैंने स्नेह से कहा कि मैं लोन लेने के लायक नहीं हूं और न ही मेरे पास लोन के सारे पेपर हैं।

तब स्नेह ने कहा कि मैं मैंनजर हूँ। शाखा का। मैं खुद तुम्हारा लोन अपनी जिम्मेदारी पर कर दूगाँ। और तुम्हें ज्यादा पेपर की जरूरत नहीं होगी। मैं स्नेह प्रकाश की बातों में आ गयी।

कार में मुझे लड्डू खिलाया पार्लर में काम करने वाली एक लड़की सोफिया और स्नेह ने मुझसे बाहर चलने को कहा। सोफिया पहले से ही स्नेह की दोस्त थी। उन्होंने कहा- दीवाली के मौके पर चलो, कहीं बाहर घूमने चलते हैं और वहीं तुम बैंक के कागजों पर भी साइन कर देना। कई बार दोनों ने मुझे फोर्स किया। इसके बाद मैं और सोफिया पार्लर के बाहर खड़ी स्नेह की कार में बैठ गए। 1 नबंवर को इन दोनों के साथ मैं घूमने और बैंक लोन के कागजों में साइन करने के लिए कार में बैठ गई। रास्ते में स्नेह ने मुझे लड्डू खाने को दिया और कहा कि आज दीवाली है। आप मिठाई खा लो। लड्डू खाते ही मैं बेहोश हो गयी। जब मेरी आँखे खुली तो मैंने खुद को पीछे वार्ली सीट पर नग्न अवस्था में पाया। देखा कि मेरे शरीर पर एक भी कपड़े नही है। मेरे होश उड़ गए। मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगी। सोफिया और स्नेह उस समय कार में ही थे। दोनों लोग हंस रहे थे। मैं रो रही थी। नशे की हालत में उसने मेरा रेप किया था।

जब मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो दोनों ने मेरा वीडियो दिखाया। हां, उन लोगों ने मिलकर नशे की हालत में मेरा वीडियो बनाया। मेरे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी। मुझे उस समय यही लगा कि अब मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। कुछ न बचा अब।

1 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *