बुलंदशहर में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश : हिंदू युवक गिरफ्तार
बुलंदशहर में सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो वायरल होने से तनाव का माहौल बन गया है। वीडियो में एक युवक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देता दिखाई दे रहा है। आरोपी ने खुद इस वीडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने थाना छतारी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने ऋषभ शर्मा और कृष्णा पूरी के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ऋषभ शर्मा को हिरासत में ले लिया है। पुलिस वीडियो की तकनीकी जांच कर रही है। साथ ही अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वीडियो बनाने और वायरल करने के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है।