Dailynews

Atul Subhash Case : अतुल की मां का रोकर बुरा हाल, पिता ने कहा- हमें न्याय दिलाइए

Share News

Atul Subhash Case LIVE: उत्तर प्रदेश के जौनपुर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. बेंगलुरु में नौकरी करने वाले अतुल सुभाष ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. उन्होंने जान देने से पहले सुसाइड नोट और 90 मिनट का एक वीडियो छोड़ा है, जिसमें अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न और उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाया है. दुनिया को अलविदा कहने से पहले उन्होंने जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर घूसखोरी और उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने आत्महत्या से पहले वीडियो में सारे आरोप लगाए हैं. इसे लेकर अब सोसल मीडिया पर खूब हंगामा हो रहा है. लोग अतुल के लिए जस्टिस की मांग कर रहे हैं. इस बीच सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.

Bengaluru Techie Atul Subhash Suicide Death Case: उत्तर प्रदेश निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी जान दे दी. वह बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. आत्महत्या से पहले उन्होंने 90 मिनट का वीडियो बनाया और अपनी पत्नी पर ससनीखेज आरोप लगाए. उन्होंने 90 मिनट के वीडियो और 24 पन्नों के सुसाइड नोट में अपनी जान देने का कारण बताया है. अतुल सुभाष आत्महत्या के मामले में मंगलवार को पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Bengaluru Techie Atul Subhash Suicide Death Case: पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने सोमवार को आत्महत्या की. पुलिस के अनुसार सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी, उसके रिश्तेदारों और उत्तर प्रदेश की एक न्यायाधीश पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उसने बताया कि यह (खुदकुशी की) घटना मराठाहल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंजूनाथ लेआउट में हुई.

अतुल सुभाष डेथ केस LIVE: अतुल सुभाष आत्महत्या मामला: अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत पर मारतहल्ली पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 4 लोगों के खिलाफ BNS की धारा 108 और 3(5) के तहत FIR दर्ज की है. यह प्राथमिकी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ दर्ज की गई है. मारतहल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अतुल सुभाष डेथ केस LIVE: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने सोमवार को बेंगलुरु में आत्‍महत्‍या कर ली. उससे पहले एक वीडियो में उन्होंने अपनी पत्‍नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो में उन्‍होंने बताया है कि 2019 में उनकी शादी जौनपुर की ही रहने वाली निकिता सिंघानिया से हुई थी. शुरू-शुरू में सब ठीक रहा, लेकिन जब निकिता बेंगलुरु से जौनपुर वापस लौटीं तो उनका व्‍यवहार बदल गया. जौनपुर में निकिता सिंघानिया ने पति अतुल सुभाष, सास-ससुर समेत अन्य पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का केस कर दिया. अतुल ने 24 पन्ने के सुसाइड नोट में कई गंभीर खुलासे करते बताया है आखिर क्‍यों उन्‍होंने खुद को खत्‍म करने का फैसला लिया.

अतुल सुभाष डेथ केस LIVE:  90 मिनट के वीडियो में अतुल सुभाष ने एक ऐसी बात कही है, जिस पर सोशल मीडिया के लोगों की निगाह अधिक पड़ गई. सुभाष ने वीडियो में कहा, ‘जब तक मुझे प्रताड़ित करने वालों को सजा नहीं मिल जाती तब तक मेरी अस्थियों का विसर्जन न हो. अगर इतने सबूत होने के बाद भी अगर कोर्ट उन्हें सजा नहीं देती तो मेरी अस्थियों को वहीं गटर के सामने बहा दिया जाए.’

अतुल सुभाष की शादी जौनपुर की निकिता सिंघानिया से हुई थी. शादी के कुछ साल बाद ही निकिता बेंगलुरु से जौनपुर आ गईं और पति अतुल सुभाष के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न, घरेलु हिंसा, हत्या के प्रयास, समेत 9 केस दर्ज करवा दिए थे. अतुल ने वीडियो में बताया कि वह बेंगलुरु से 120 बार पेशी के लिए जौनपुर पहुंचे. तमाम एविडेंस के बावजूद फैमिली कोर्ट में उनकी सुनवाई नहीं हुई. इतना ही नहीं जज के पेशकार ने उनसे 3 लाख की रिश्वत भी मांगी. रिश्वत न देने पर उनके खिलाफ फैसला सुना दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *