ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप से पहले लगा झटका
दिल्ली. इस महीने के आखिर में शुरू होने जा रही महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम को बुरी खबर मिली है. टीम की बल्लेबाज ग्रेस हैरिस 2025 वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं. टूर्नामेंट को शुरू होने में अब महज एक हफ्ता बचा है और इस तरह से चोटिल होकर उनके बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को अपनी प्लानिंग पर फर्क पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में मैच खेलना है. उनकी जगह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ऑलराउंडर हीथर ग्राहम को टीम में शामिल किया गया है.
हैरिस ने शनिवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के अंतिम वनडे में फील्डिंग करते समय अपनी पिंडली में चोट लगा ली थी. यह सीरीज का एकमात्र मैच था जिसमें उन्होंने खेला था, वह भी एनाबेल सुथरलैंड की जगह, जो कूल्हे की तकलीफ के कारण बाहर हो गई थीं. हैरिस आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती खिलाड़ी नहीं रही हैं, लेकिन वह टीम के रिजर्व खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प थीं.
हैरिस को वर्ल्ड कप की मुख्य टीम में शामिल होने का मौका नहीं दिया गया था. उन्होंने इंग्लैंड में सरे के लिए टी20 ब्लास्ट में शानदार प्रदर्शन करके अपनी जगह लगभग पक्की कर ली थी. उन्होंने 12 पारियों में 338 रन बनाए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 156 था, और फाइनल में 33 गेंदों में 63 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. टीम में शामिल होने के बाद, 32 साल की हैरिस को एक एक्स-फैक्टर के रूप में देखा गया था.
वर्ल्ड कप विदेशी परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक लंबा टूर्नामेंट होगा और वे पहले से ही कई चोटों से जूझ रहे हैं. सुथरलैंड के अलावा, फोएबे लिचफील्ड ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के अंतिम दो मैचों में क्वाड की समस्या के कारण नहीं खेला, जबकि सोफी मोलिनेक्स पूरी सीरीज में अनुपलब्ध थीं क्योंकि वह अभी तक अपने घुटने की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाई हैं. फोएबे लिचफील्ड को हाल ही में पीठ में ऐंठन हुई है, जबकि जॉर्जिया वेयरहैम और एलिसा हीली दोनों ही हाल ही में अपनी चोटों से उबरी हैं