Sports

आयरलैंड के खिलाड़ियों से भिड़े जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा

Share News

आयरलैंड की टीम फिलहाल जिम्बाब्वे के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान हरारे में दोनों टीमों के बीच गुरुवार को पहला टी20 खेला गया, जिसे जिम्बाब्वे ने एक विकेट से अपने नाम किया। हालांकि, इस मैच में जमकर बवाल हुआ था। आयरलैंड के खिलाड़ी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा के बीच लाइव मैच में जमकर विवाद हुआ और इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। विवाद इतना बढ़ गया था कि रजा आयरिश क्रिकेटर कर्टिस कैंफर को बैट दिखाते और उन्हें मारने के लिए दौड़ने वाले थे। हालांकि, अंपायर ने बीच बचाव करते हुए रजा को रोक लिया।

दरअसल, मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 औवर में आठ विकेट गंवाकर 147 रन बनाए। एंड्रयू बलबिर्नी ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। इसके अलावा डेलानी ने 26, हैरी टेक्टर ने 24, टकर ने 21 और कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 14 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान रजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, एनगरवा और मुजबरबानी को दो-दो विकेट मिले। शॉन विलियम्स को एक विकटे मिला।

Zimbabwe Sikandar Raza Clashed With Ireland Player Curtis Campher; Showed Bat And Ran To Hit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *