google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

अविमुक्तेश्वरानंद बोले-40 दिन में योगी हिंदू होने का प्रमाण दें, गाय को गोमाता घोषित करें, वरना!

प्रयागराज माघ मेला छोड़ने के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरकार पर तीखे हमले कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- मुझसे शंकराचार्य होने का प्रमाण पत्र मांगा गया। मैंने वह दे दिया। मेरे प्रमाण सच्चे थे, इसलिए उन्हें मानना पड़ा। अब प्रमाण मांगने का समय पीछे छूट गया। अब मुख्यमंत्री को अपने हिंदू होने का प्रमाण देना चाहिए।

उन्होंने कहा-

QuoteImage

हम आपको 40 दिन का समय दे रहे। इन दिनों में आप गो-भक्त होने का प्रमाण दीजिए। अगर प्रमाण नहीं दे पाते, तो समझा जाएगा कि आप नकली हिंदू, कालनेमि, पाखंडी और ढोंगी हैं। सिर्फ दिखावे के लिए आपने गेरुआ वस्त्र धारण किया है।QuoteImage

अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री और जगद्गुरु रामभद्राचार्य घेराबंदी करके गोहत्या बंदी की मांग करने वालों पर तरह-तरह के हमले कर रहे। अगर आप सच में हिंदू हैं, तो गो-माता को राज्य माता घोषित करें। यूपी से गोमांस का निर्यात बंद करें, नहीं तो गैर हिंदू घोषित कर देंगे।

शंकराचार्य की बड़ी बातें पढ़िए

1- लखनऊ में जुटेंगे संत, तय करेंगे कौन असली हिंदू

शंकराचार्य ने कहा- 10–11 मार्च को लखनऊ में सभी संत-महंत और आचार्य एकत्र हों। वहां यह तय किया जाएगा कि कौन हिंदू है, कौन हिंदू हृदय सम्राट है और किसे छद्म हिंदू या नकली हिंदू घोषित किया जाना चाहिए।

2- अब नकली हिंदुओं का पर्दाफाश करेंगे

अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- अब नकली हिंदुओं का पर्दाफाश किया जाना है। जितने भी हिंदू हैं, उनके साथ बहुत बड़ा छल हो रहा है। यह छल खुद को साधु, योगी, संत और भगवाधारी कहने वाले व्यक्ति और उसकी पार्टी द्वारा किया जा रहा।

3- मेला छोड़ने पर कहा- प्रशासन लालच दे रहा था, हमने नकारा

माघ मेला छोड़ने पर शंकराचार्य ने कहा- माफी मांगने का भी एक तरीका होता है, क्षमा याचना करनी पड़ती है। प्रशासन हमें लालच दे रहा था कि आप ऐसे नहा लीजिए, आपके ऊपर फूल बरसा देंगे। अगले साल के लिए चारों शंकराचार्यों के लिए प्रोटोकॉल बना देंगे, लेकिन हमने नकार दिया। हमने कहा कि जिन संन्यासियों पर आपने लाठी बरसाई, उनसे माफी मांगिए। अगर वे क्षमा कर दें, तो ठीक, लेकिन इस सब के लिए प्रशासन आगे नहीं आया।

4- इतिहास में पहली बार शंकराचार्य से प्रमाण मांगा गया अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- अगले साल माघ मेले में मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करेंगे। इतिहास में पहली बार किसी शासक ने किसी शंकराचार्य से प्रमाण मांगा। विश्व में आपके यहां का गोमांस बिक रहा है। इसे 40 दिन में रोककर दिखाइए, तभी हम मानेंगे कि आप हिंदू हैं। अगर 40 दिन बीत गए और यह नहीं हुआ, तो हम लखनऊ आएंगे। वहां संत-महंतों के साथ बैठकर निंदा करेंगे।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात की। अजय राय ने कहा- शंकराचार्य का पद दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। इस सरकार ने उनका नहीं, बल्कि युगों की परंपरा का अपमान किया है।

संत, सनातन और भारतीय संस्कृति के सम्मान और मर्यादा की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती और निष्ठा के साथ खड़ी है। केवल वे ही नहीं, बल्कि पूरा कांग्रेस नेतृत्व माघ मेले के दौरान हुई घटनाओं से आहत है।

शंकराचार्य ने कहा- जब हम 11 दिन माघ मेले में बैठे थे, तो किस लिए बैठे थे? उन 11 दिनों का प्रयोग प्रदेश सरकार ने नहीं किया, वहां की प्रशासन ने नहीं किया और भारतीय जनता पार्टी ने नहीं किया। अब 11 दिन बीतने के बाद यह फिर क्यों मुद्दा उठाते हैं?

  • अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- अगले माघ मेले में मौनी अमावस्या पर शंकराचार्य अपनी मर्यादा के साथ संयमशीलता का प्रदर्शन करते हुए बड़े स्नेह, प्रेम और उत्साह के साथ संगम स्नान करेंगे। कोई रोक सके तो रोक ले। मुझसे शंकराचार्य होने का प्रमाण मांगा गया। इतिहास में पहली बार किसी शासक ने किसी शंकराचार्य से यह पूछने की हिम्मत की।
  • उन्होंने कहा- ढाई हजार साल के इतिहास में कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन किसी ने यह साहस नहीं किया। लेकिन योगी आदित्यनाथ ने यह किया। मैंने प्रमाण दे दिया। जब आपके राज्य में गो-माता को राज्य माता नहीं घोषित किया जा पा रहा।, जबकि महाराष्ट्र ने ऐसा कर दिया है, तो आप कैसे गो-भक्त और कैसे हिंदू हैं।
  • उन्होंने कहा- पूरे भारत के 40% गो-मांस का निर्यात आपके प्रदेश से हो रहा है। विश्व में आपके यहां का गो मांस बिक रहा है। इसे 40 दिन में रोककर दिखाइए, तभी हम मानेंगे कि आप हिंदू हैं। अगर 40 दिन बीत गए और यह नहीं हुआ, तो हम लखनऊ आएंगे। वहां संत-महंतों के साथ बैठकर निंदा करेंगे। घोषित करेंगे कि यही कालनेमि है, यही छद्म हिंदू है।
Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *