Politics

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- 50 करोड़ का आंकड़ा फर्जी

Share News
5 / 100

अयोध्या. समाजवादी पार्टी के एक और सांसद ने महाकुंभ और श्रद्धालुओं के आंकड़ों को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. अयोध्या सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने महाकुंभ मेले में 50 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने के आंकड़ों को फर्जी करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार फर्जी आंकड़ा दे रही है. महाकुंभ में प्रयागराज से लेकर अयोध्या तक सिर्फ और सिर्फ अव्यवस्था देखने को मिल रही है.

मीडिया से बात करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि सरकार कह रही है कि 50 करोड़ लोग महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. यह आंकड़ा फर्जी है. यह सर्कार हमेशा झठे दावे करती रही है. प्रयागराज महाकुंभ को इस सरकार ने कलंकित करने का काम किया है. चारों तरफ सिर्फ अव्यवस्था दिखाई दे रही है. अवधेश प्रसाद ने कहा कि सरकार यह आंकड़ा क्यों नहीं दे रही कि भगदड़ में कितने लोग मरे. सपा सांसद ने कहा कि सरकार महाकुंभ को लेकर गलत आंकड़े दे रही है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी महाकुंभ और वहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं को लेकर सवाल खड़े कर रही है.  साथ ही उसका आरोप है कि भगदड़ में हजारों की कान गई लेकिन सरकार सिर्फ 30 मौतें बता रही है. इससे पहले गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने भी महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होएँ कहा कि महाकुंभ में इतने लोग पहुंच रहे हैं. संगम में स्नान करने से पाप से मुक्ति मिल जाती है. जब सभी के पाप धुल जाएंगे तो स्वर्ग हॉउसफुल हो जाएगा. नरक में तो कोई बचेगा ही नहीं. जिसके बाद अफजाल अंसारी के खिलाफ ग़ाज़ीपुर में मुकदमा दर्जा करवाया गया है.

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *