Dailynews

अयोध्या : सरयू में तैनात होंगे स्नाइपर, स्पेशल STF के हवाले राम मंदिर की सुरक्षा

Share News

लखनऊ, राम मंदिर की सिक्योरिटी में 25 हजार जवान तैनात किए गए हैं। मंदिर के अंदर की सुरक्षा स्पेशल STF टीम के पास होगी। मंदिर के आस-पास फिदाईन हमले को रोकने के लिए क्रैश रेटेड बोलार्ड लगाए जा रहे हैं। मंदिर के आस-पास का एरिया CCTV से लैस होगा।

इतना ही नहीं, सरयू नदी में स्नाइपर तैनात किए जाएंगे। मंदिर की सिक्योरिटी को 2 जोन में बांटा गया है। रेड और येलो। रेड जोन में राम मंदिर को रखा गया है, जबकि येलो में हनुमानगढ़ी और कनक भवन को रखा गया है।

सिक्योरिटी प्लान पर करीब 100 करोड़ खर्च होंगे। हर 6 महीने में इसकी समीक्षा खुद गृह विभाग करेगा। वहीं, 22 जनवरी यानी प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ सकती है। इसमें केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के साथ पैरामिलिट्री के जवान भी शामिल होंगे। ड्यूटी पर तैनात जवान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। ये सभी बातें एक बड़े अफसर ने बताई हैं।

राम मंदिर परिसर को पुलिस ने रेड जोन में रखा है। कोई संदिग्ध चीज मंदिर तक न जा पाए। इसके लिए क्रैश रेटेड बोलार्ड, अंडर व्हीकल स्कैनर, टायर किलर, बूम वैरियर और CCTV लगाए गए हैं। इन उपकरणों को हैंडल करने के लिए स्पेशल STF टीम, एटीएस कमांडो तैनात किए जा रहे हैं।

क्रैश रेटेड बोलार्ड- अगर मंदिर पर कोई हमला होता है, तो हमलावर भागकर नहीं जा सकता है। दरअसल, सुरक्षाकर्मियों जैसे ही बटन दबाएंगे। वैसे ही जगह-जगह पिलरनुमा क्रैश रेटेड बोलार्ड निकल जाएंगे। अगर हमलावर कार से है, तो उसकी कार उसमें टकरा जाएगी।

टायर किलर- यह एक प्रकार का स्पीड ब्रेकर होता है और एक साइड से नुकीला होता है। अगर आप सही दिशा में ड्राइविंग करते हैं, तो ये स्पीड ब्रेकर का काम करेगा। वहीं, अगर आप गलत दिशा में ड्राइव करते हैं, तो नुकीले कील टायर चुभ सकते हैं। इससे टायर पंचर हो जाता है।

बूम बैरियर- यह टोल नाके की तरह होता है। यहां पहले आपकी कार स्कैन होती है। इसके बाद बैरियर खुल जाता है। फिर आप अंदर जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *