News

आयुष फाउंडेशन धनबाद ने कराया मुफ़्त मोतियाबिंद ऑपरेशन

Share News
1 / 100

धनबाद (दीपक कुमार), आयुष फाउंडेशन धनबाद ने आज लालमणि वृद्धाश्रम के चार बुजुर्गों का टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्तिथ विनायक नेत्रालय में मुफ़्त सफल मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया ।आयुष्मान कार्ड ना होने की वज़ह से इनका ऑपरेशन नही हो पा रहा था ।संस्था के अथक प्रयास और डाक्टर धनंजय के सहयोग से आज ऑपरेशन सफलता पूर्वक संपन्न हुया।आयुष फाउंडेशन धनबाद नीत अपने सामाजिक दाएतवों को निभाने की अथक प्रयास करते रहती है।आश्रम से साथ लाकर ,ऑपरेशन करवा कर डिस्चार्ज होने तक अर्पिता अग्रवाल और तनिषा साथ रहे ।सोहम दास , छवि भंडारी ,बसंती देवी और सुरुजमानी का ऑपरेशन हुआ। चारों ने अर्पिता और तनिषा को झोली भरकर आशीर्वाद दिया ।डॉक्टर धनंजय ने संस्था की सराहना करते हुए आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौके पर सचिव अर्पिता अग्रवाल के साथ तनिषा कुमारी और दानिश थे।।

1 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *