News

वाराणसी : NEET की तैयारी कर रही छात्रा से रेप

Share News
8 / 100

वाराणसी में NEET की तैयारी कर रही छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दोस्त ने उसे मिलने के लिए गेस्ट हॉउस में बुलाया। वहां पर नशीली ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद रेप कर वीडियो बना लिए। धोखे से उसकी आवाज भी रिकार्ड कर ली।

होश में आने पर धमकी दी कि अगर इसकी शिकायत की तो वीडियो वायरल कर देगा। छात्रा की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

पूर्वांचल के एक जिले की रहने वाली छात्रा वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के भोगावीर में एक हॉस्टल में रहकर एक साल से NEET की तैयारी कर रही है। उसने पुलिस को बताया-वह अपनी सहेलियों के साथ कोचिंग आती जाती है। हॉस्टल के पास ही उसकी एक फ्रेंड की दुकान है। वहां पर तीन महीने से उसका आना जाना था। राज जान नाम का युवक भी वहां पर आकर बैठता था। राज जान का घर हॉस्टल के पास ही है।

फ्रेंड के जरिए ही राज जान से उसका परिचय हुआ। जल्द ही उनके बीच दोस्ती हो गई। 17 जनवरी को राज जान ने उसे फोन करके मिलने के लिए गेस्ट हॉउस में बुलाया। वह उससे मिलने के लिए गेस्ट हॉउस चली गई। वहां पर राज जान ने पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक मंगाई।

लड़की के अनुसार – पिज्जा खाने के बाद उसे पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी। उसको पीते ही उसे चक्कर आने लगा। वह बेहोश हो गई। नींद खुलने पर देखा राज जान उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था। उसने विरोध किया तो वीडियो दिखाकर मुंह बंद रखने की धमकी दी। रेप करने के बाद कहा- अगर वह पुलिस या घरवालों को इसके बारे में बताएगी तो वीडियो वायरल कर देगा।

लड़की के मुताबिक- वह किसी तरह से वहां से गेस्ट हॉउस से हॉस्टल पहुंची। घर पहुंचने के बाद भी राज जान ने उसे तंग करना नहीं छोड़ा। वह बार-बार मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। उसने विरोध किया तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। परेशांन होकर उसने 20 जनवरी को भोगावीर थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

लंका थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बताया कि एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वह हॉस्टल में रह कर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करती है। आरोपी युवक उसका परिचित है। उसकी पहचान भगवानपुर निवासी राज जान के रूप में हुई है। उसने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। उसके खिलाफ तहरीर मिलने पर रेप का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है। उसे अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। उसके मोबाइल को जब्त कर लिया गया है।

8 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *