गोरखपुर में भाभी से बाथरूम में बैड टच, कपड़े फाड़े
गोरखपुर में नहा रही भाभी के साथ दो देवरों ने जबर्दस्ती की। महिला ने शोर मचाया तो बेटी दौड़ी आई। उसे के साथ रेप करने और जान से मारने की धमकी देकर दोनों आरोपी भाग गए। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी लगातार धमका रहे।
घटना 15 दिसंबर की है। कोतवाली थाने की पुलिस ने आरोपी देवरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। गुरुवार को पुलिस ने पीड़िता और उसकी बेटी के बयान दर्ज किए।
महिला कोतवाली क्षेत्र में रहती है। उसने कहा, ‘मेरे पति अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। मैं 15 दिसंबर को घर पर अकेली थी। दोपहर में 12 बजे बाथरूम में नहाने गई। इसमें पर्दा लगा हुआ है। मैंने अपने कपड़े निकाले ही थे कि अचानक मेरे दोनों देवर घुस गए।’
उन्होंने मेरे साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। मैं उनसे बचने के लिए गिड़गिड़ाती रही। लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने जबरदस्ती मेरे कपड़े खींचने शुरू कर दिए। मैंने विरोध किया तो दोनों देवरों ने मिलकर मेरे कपड़े फाड़ दिए।
मुंह दबाकर अश्लील हरकत करने लगे। इसके बाद किसी तरह मैं धक्का देकर कमरे की तरफ भागी। शोर सुनकर मेरी 13 साल की बेटी भी आ गई। उसने आरोपी देवरों की वीडियो बना ली। ये देखकर दोनों देवरों ने मुझे और मेरी बेटी को जान से मारने और रेप करने की धमकी देकर भाग गए।
महिला ने 1090 पर कॉल करके मांगी हेल्प
पीड़िता ने बताया- मैंने वीमेन हेल्प लाइन नंबर 1090 पर कॉल किया। पुलिस घर पहुंची। यहां दोनों पक्षों को समझाकर पुलिस वापस चली गई। अगले दिन 16 दिसंबर को कोतवाली थाने की पुलिस देवर को पकड़कर थाने ले आई।
थाने पर दोनों पक्षों को पुलिस ने काफी देर तक समझाया। महिला का आरोप है कि इसके बाद भी दोनों देवर बार-बार जानमाल और रेप की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद महिला की तहरीर पर पुलिस ने 17 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया- अभी तक की जांच में सामने आया है कि एक परिवार के भाइयों में संपत्ति का विवाद चल रहा है। इसको लेकर बार-बार विवाद होता है। इस बार महिला ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

