बागपत : महिला टीचर बोली-प्रबंधक अकेले में बुलाकर छूते हैं
बागपत में 32 साल की सरकारी टीचर ने अपने खून से पत्र लिखकर राष्ट्रपति से परिवार सहित इच्छा मृत्यु मांगी है। टीचर का कहना है कि कॉलेज प्रबंधक हमेशा छेड़खानी करते हैं। कभी मेरा हाथ पकड़ते हैं, कभी अकेले में बुलाते हैं।
महिला टीचर का आरोप है कि उन्होंने नजदीकी थाने में कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। न्याय न मिलने के कारण अब परिवार सहित जान दे देंगे। टीचर बागपत कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठीं हैं। वहीं जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मामला खेड़ा स्थित हजारीलाल मेमोरियल इंटर कॉलेज का है। महिला टीचर बुलंदशहर की रहने वाली हैं। गाजियाबाद में परिवार समेत रहती हैं। यहां से 30 किलोमीटर दूर बागपत के खेड़ा गांव स्थित हजारीलाल मेमोरियल इंटर कॉलेज में पढ़ाने जाती हैं। घर में पति और 6 साल का एक बेटा है।
टीचर का कहना है कि मैंने 2022 में हजारीलाल मेमोरियल इंटर कॉलेज ज्वाइन किया था। मैं वहां बच्चों को गृह विज्ञान पढ़ाती हूं। जब मैंने कॉलेज में ज्वाइन किया था, उस समय वहां के प्रिंसिपल अब कॉलेज के प्रबंधक बन गए हैं।
ज्वाइन करने के कुछ दिन तक सब ठीक था। लेकिन कुछ दिन बाद से प्रिंसिपल मुझे परेशान करने लगे। एक दिन कॉलेज में ही मेरा हाथ पकड़ लिया। मैंने इसका विरोध किया तो छोड़ दिया। इसके बाद आए दिन मुझे परेशान करने लगे। अकेले में बुलाने लगे। मैं जब कॉलेज से घर जाती तो रास्ते में मुझे रोकर कर मेरा हाथ पकड़ते, मेरे साथ अश्लील बाते करते। मना करने पर मान नहीं रहे थे। महिला टीचर ने कहा- मैं काफी समय तक चुप रही। लेकिन जब हद से ज्यादा उनकी हरकतें बढ़ने लगीं, तब मैंने पुलिस से शिकायत की। नजदीकी थाने में कई बार गई। लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। अगर मुझे न्याय नहीं मिला, तो मैं परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगी।
महिला टीचर भारी संख्या में लोगों के साथ बागपत कलेट्रेट पर धरने पर बैठीं। उन्होंने डीएम से कार्रवाई करने की मांग की है। उनके समर्थन में बसपा, कांग्रेस, ब्राह्मण समाज और राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल सहित कई संगठन उतरे हैं।
कलेक्ट्रेट परिसर में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात रहा। राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के जिला अध्यक्ष आशीष वशिष्ठ ने चेतावनी दी कि अगर टीचर को जल्द न्याय नहीं मिला, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी बागपत प्रशासन की होगी। मामला सामने आने पर डीएम अस्मिता लाल ने टीम गठित कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के जिला अध्यक्ष आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरने पर महिला टीचर का समर्थन किया। उन्होंने कहा- सूचना मिली थी कि एक महिला टीचर के साथ उत्पीड़न किया जा रहा है। इसी के बाद संगठन के सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक शिक्षिका को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। अगर न्याय मिलने में जरा भी देरी हुई तो संगठन बड़ा आंदोलन करेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधक और प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

