बहराइच : भेड़िया मां की गोद से बच्ची को छीनकर खा गया
यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िया फिर लौट आया है। मां की गोद से 3 महीने की बच्ची को खींच ले गया। मां चिल्लाई तो पिता भेड़िए के पीछे दौड़ा, लेकिन अंधेरे में भेड़िया भाग गया। 3 घंटे बाद घर से करीब 600 मीटर दूर गन्ने के खेत में बच्ची का शव मिला।
भेड़िया पूरा शरीर खा गया था। सिर्फ गेंद के बराबर सिर की हड्डी मिली। हाथ-पैर और धड़ गायब थे। बगल में ब्रेसलेट (कड़ा) पड़ा था, जिससे बच्ची की पहचान हुई। बच्ची का सिर देखकर मां-पिता बेसुध हो गए।
पूरा मामला बौंडी थाना क्षेत्र के गांव भौंरी बहोरवा का है। भेड़िए ने शुक्रवार सुबह 3 बजे उस वक्त हमला किया, जब मां बच्ची को लेकर बरामदे में सो रही थी। पिछले 48 घंटे में जिले में भेड़िए के हमले में 2 बच्चों की मौत हो चुकी है।
इससे पहले, बुधवार को भेड़िए ने 7 साल की बच्ची को मार डाला था। पिछले साल जुलाई-सितंबर में बहराइच की महसी तहसील में भेड़ियों के हमलों में 9 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा घायल हुए थे। तब वन विभाग ने अभियान चलाकर 6 भेड़िए पकड़े थे। सालभर बाद इलाके में फिर से दहशत का माहौल है।