News

जनता को मिली सौगात …कई योजनाओं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और विधायक ने किया शिलान्यास

Share News
4 / 100

हजारीबाग /कोडरमा (दीपक कुमार मोदी), प्रखंड क्षेत्र जयनगर में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद श्रीमती अन्नपुर्णा देवी जी और स्थानीय माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमे पीडब्लूडी कटहाडीह से कोसमाडीह भाया हिरोडीह फाटक तक सड़क, जयनगर के गोपालडीह में पुल निर्माण का शिलान्यास, जयनगर पेठियाबागी से इरगोबाद भाया जयनगर प्रखंड मुख्यालय तक सड़क, प्रखंड परिसर स्थित बीडीओ व सीओ आवास में चाहरदिवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास, तेतरौन मोड से पिपराडीह भाया बटुलिया मतौनी सड़क, बेको से नईटांड भाया आल्हो मेसौंध सड़क निर्माण कार्य शामिल है।

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अमित कुमार यादव जी ने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। विकास से लोंगो को जोड़ना, उन्हें सहूलियत देना हमारा दायित्व है। हमारा उद्देश्य क्षेत्र का सर्वागींण विकास है, बरकट्ठा विधानसभा के हर पंचायत में विकास के कार्य किए जा रहे है। विकास की इस गति को थमने नहीं दिया जाएगा, यह हमारी प्रतिबद्धता है। इसी दिशा में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन की कार्य लगातार जारी है।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *