Hindi News LIVE

बांके बिहारी भगवान के हाथ जोडे़, प्रसाद खाया…फिर अचानक गिरे, श्रद्धालु की मौत

Share News

मथुरा बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु की मौत हो गई। पंजाब के जालंधर से रणधीर तलवार(72) अपनी बेटी और दामाद के साथ मथुरा आए थे। मंगवार शाम को लाइन में खड़े होकर दर्शन कर रहे थे तभी अचानक गिर पड़े। परिजन उनको हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

इसका CCTV भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि बुजुर्ग श्रद्धालु रणधीर भगवान के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं। अचानक गिर गए, लोग संभालने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वह नहीं उठे।

रणधीर तलवार अपनी बेटी रीना और दामाद संजय के साथ मथुरा-वृंदावन दर्शन के लिए आए थे। मंगलवार शाम को 5 बजे बांके बिहारी जी के दर्शन करने पहुंचे। यहां वह VIP गैलरी के पास में खड़े होकर दर्शन कर रहे थे।

इसी दौरान उन्होंने मंदिर से मिला प्रसाद खाया। इसके बाद वह कुछ देर खड़े रहे। गोलक के पास खड़े रणधीर अचानक गिर पड़े। रणधीर के आस-पास खड़े लोग उनको संभालने लगे। उनका शरीर ठंडा पड़ गया।

रणधीर को अचानक गिरते देख मंदिर के कर्मचारी उनकी तरफ दौड़े। रणधीर को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए, डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। रणधीर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। हालांकि उनके दामाद ने मंदिर प्रबंधन को बताया कि पहले भी अटैक आया था। परिजन उनका शव लेकर जालंधर के लिए रवाना हो गए। बांके बिहारी मंदिर में अचानक आए कार्डियक अटैक से हुई रणधीर की मौत के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं में चर्चा शुरू हो गई। कुछ श्रद्धालु इसे कोरोना के दौरान लगाई गई वैक्सीन का असर बताने लगे तो किसी ने कहा कि बांके बिहारी जी ने अपने भक्त को अपने सामने अपने धाम बुला लिया।

दो दिन पहले हाथरस में शादी के दिन टीचर दूल्हे की मौत हो गई। सोमवार सुबह शादी के रस्म के दौरान दूल्हे ने घरवालों के साथ डांस किया। थकने के बाद भात कार्यक्रम में जाकर बैठ गया, तभी अचानक बेहोश होकर गिर गया।

परिजन और रिश्तेदार उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर दूल्हे की मां बेहोश हो गई। घर में कोहराम मच गया। जिस घर से बारात जाने वाली थी, उस घर से अर्थी उठते देख पूरा गांव रोने लगा।

डॉक्टरों ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट से युवक की मौत हुई है। घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें युवक परिजनों के साथ डांस करते हुए दिख रहा है। पूरा मामला हाथरस कोतवाली के भोजपुर गांव का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *