google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Religion

81साल के हुए बांके बिहारी …108 किलो मक्खन का पहली बार लगेगा भोग

मथुरा में बांके बिहारी के 481वें प्राकट्य उत्सव की धूम है। निधिवन में 5 क्विंटल पंचामृत से बांके बिहारी का अभिषेक किया गया। मंदिर को पीले कपड़े और गुब्बारों से सजाया गया है। पहली बार108 किलो मक्खन का भोग लगाया जाएगा। सांसद हेमा मालिनी ने देहरी पूजन किया।

निधिवन में 5100 दीपक जलाने के बाद शोभा यात्रा निकाली जा रही है। 3.5 Km की यात्रा करके भक्त बांके बिहारी मंदिर पहुंचेंगे। यहां बधाई गीत गाए जा रहे हैं। इसके बाद दोपहर 2 बजे मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे। शाम को निधिवन और बांके बिहारी मंदिर में आतिशबाजी होगी।

ऐसी मान्यता है कि 481 साल पहले रसिक साधना के संत स्वामी हरिदास जी ने अपनी संगीत साधना के जरिए भगवान बांके बिहारी जी को वृंदावन की पवित्र भूमि से प्रकट किया था। बिहार पंचमी के दिन प्रकट हुए भगवान बांके बिहारी जी का प्रति वर्ष बड़े धूमधाम से उत्सव मनाया जाता है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *