बरेली : SSP ऑफिस में महिला वकील ने आत्मदाह का प्रयास किया
बरेली SSP ऑफिस में महिला वकील ने आत्मदाह का प्रयास किया। शुक्रवार को महिला SSP से मिलने गई। मुलाकात न होने पर ऑफिस से बाहर निकली और बैग से डीजल से भरा कैन निकाला और खुद पर उड़ेल लिया।
चिल्लाकर कहने लगी- मुझे रेप और एसिड अटैक की धमकी मिल रही, आप लोग सुनते क्यों नहीं? आज न मैं रहूंगी, न कोई मुझे धमकी देगा। यह सब देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिसकर्मियों ने दौड़कर वकील के हाथ से माचिस और कैन छीन लिया। किसी तरह से उसे शांत कराया और थाने ले गए।
महिला एडवोकेट ने खुद पर डीजल उड़ेल लिया। आग लगाने से पहले पुलिस कर्मियों ने महिला के हाथ से कैन छीन लिया। महिला वकील दोपहर 12.30 बजे बहन के साथ SSP ऑफिस पहुंची। ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछा- SSP साहब कहां हैं? उनसे मिलना है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि साहब अभी नहीं हैं। थोड़ी देर तक महिला ने इंतजार किया।
इसके बाद बहन के साथ ऑफिस से बाहर निकली। उसने बैग में रखे डीजल कैन को निकाला और खुद पर उड़ेल लिया। यह देख पुलिसकर्मी सकते में आ गए। आग लगाने से पहले पुलिसकर्मियों ने महिला के हाथ से माचिस छीन लिया। महिला वकील ने रोते हुए कहा- मैं मीरगंज थाना क्षेत्र की हूं। गरीब परिवार से आती हूं। पिता की मौत हो चुकी है। घर में मां और बहन हैं। खेती और प्रैक्टिस कर घर का खर्च चलाती हूं। घर से थोड़ी दूर पर मेरा खेत है। मैं रोज खेत में चारा लेने जाती हूं। वहां रास्ते में एक दुकान है, जहां गांव के दबंग बैठते हैं। वो गलत नजर से देखते हैं।
24 अगस्त को मैं, मां और बहन के साथ खेत में गई थी। लौटते वक्त दबंगों ने हम लोगों को रास्ते में घेर लिया। हमारे साथ छेड़खानी और मारपीट की। विरोध पर बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। चिल्लाने पर आसपास के लोग पहुंचे, तो आरोपी भाग गए। आरोपियों ने कहा- अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार दूंगा।
महिला वकील ने कहा- मैं 15 दिनों से पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही हूं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। 5 दिन पहले भी SSP ऑफिस आई थी, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। सिर्फ आश्वासन मिला। आरोपी मुझे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमे भी दर्ज करा दिए हैं। मेरी बहन खिलाड़ी है। उसका करियर खराब करने की धमकी देते हैं। इससे आहत होकर मैं आत्मदाह करने पहुंची थी।