शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सावित्री बाई फुले जयंती मनाई गई
रायसेन (ललित पटेल), शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरेली जिला रायसेन मप्र में सावित्री बाई फुले जयंती मनाई गई। दिनांक 3 जनवरी 2024 को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरेली में माता सावित्री बाई फुले जयंती मनाई गई जिसमे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सावित्री बाई फुले के शिक्षा में योगदान और संघर्ष के सफरनामा को नाट्य रूपांतरण के माध्यम प्रस्तुत किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष संदीप सिंह चौहान, प्राचार्य डॉ नीरज दुबे, जनभाजीदारी समिति के सदस्य मोहन पटेल बाबई, एवं डॉ आर एन सक्सेना, डॉ देवेन्द्र अहिरवार सहित समस्त स्टाफ को उपस्थि में कार्यक्रम संपन्न हुआ।अध्यक्ष श्री संदीप चौहान एवं प्राचार्य डॉ नीरज दुबे द्वारा महाविद्यालय के समस्त महिला शिक्षिकाओं एवं बरेली नगर की सपना पाठक, शिक्षिका को सम्मानित किया। श्री संदीप चौहान जी द्वारा माता सावित्री बाई फुले के नारी शिक्षा में योगदान को बताया। कठिन संघर्ष और अपना सहकर अंधविश्वास को सामना करते हुए माता सावित्री बाई फुले में महिलाओं को शिक्षित किया। और कई विद्यालय महिलाओं के लिए खोले । और आज के भारत का निर्माण का रास्ता खोला। संदीप चौहान द्वारा समस्त विद्यार्थी को सफल आयोजन को सुभकमनाए दी।