google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

बरेली : थाने में फायरिंग, 2 गोलियां चलीं:इंस्पेक्टर-सिपाही घायल, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बरेली जंक्शन पर स्थित जीआरपी थाने में फायरिंग हुई है। यहां पार्टी चल रही थी। तभी एक नहीं, दो बार गोली चली। इससे इंस्पेक्टर और सिपाही घायल हो गए।

अचानक फायरिंग से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आरपीएफ थाने के दरोगा-सिपाही भी वहां पहुंच गए। घायल इंस्पेक्टर और सिपाही को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

मामला मंगलवार देर रात का है। लेकिन पुलिस दो दिन मामले को दबाए रही। गुरुवार को एसपी जीआरपी ने इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया तो जानकारी सामने आई। घटना की जांच सीओ जीआरपी गाजियाबाद को सौंपी गई है।

जानकारी के मुताबिक, जीआरपी थाने में मंगलवार देर रात कुछ पुलिसकर्मी आपस में बैठकर पार्टी कर रहे थे। रात करीब 10 बजे एक सिपाही पिस्टल को लोड-अनलोड करने लगा। तभी दो बार गोली चल गई। पहली गोली थाने की दीवार और वहां रखे CPU में लगी।

गोली चलने की आवाज सुनकर जब अपने ऑफिस से जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज अली मुंशी कार्यालय पहुंचे तो वहां दोबारा से फायरिंग हुई। गोली इंस्पेक्टर परवेज अली और सिपाही छोटू को लगी। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। थाने में दो बार चली गोली की आवाज सुनकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया।

गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी घायल इंस्पेक्टर और सिपाही को आनन-फानन में नजदीकी निजी अस्पताल ले गए। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जीआरपी थाना बरेली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर है। कोतवाली पुलिस और एसपी सिटी मानुष पारीक भी घटना की जांच करने पहुंचे। पुलिस की टीम ने वाहन जांच की और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के बयान लिए गए।

4 पुलिसकर्मी सस्पेंड मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जीआरपी ने इंस्पेक्टर परवेज अली, सिपाही छोटू, मनोज और मोनू को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना की जांच के लिए सीओ जीआरपी अनिल कुमार वर्मा शाम सात बजे बरेली जंक्शन पहुंचे।

CO अनिल कुमार ने बताया- 2 सिंतबर को 2 सिपाहियों को ट्रेन ड्यूटी के लिए असलहा और मैगजीन मुंशी ने दिया था। सिपाही छोटू कुमार पिस्टल चेक कर रहा था। पिस्टल की स्लाइड पीछे की ओर फंस गई थी, आगे की ओर करने के दौरान धोखे से गोली चल गई।

इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद दूसरे सिपाही मनोज कुमार द्वारा ड्यूटी में मिली पिस्टल को चेक किया गया तो पिस्टल का हैमर चढ़ा हुआ था। मुंशी मोनू कुमार ने मैगजीन के खाली जगह में उंगली डालकर हैमर उतारने की कोशिश की। इस दौरान दूसरी पिस्टल से फायर गया था।

घटना में सिपाही छोटू कुमार, मनोज कुमार और मोनू कुमार द्वारा लापरवाही बरती गई। यह सबकुछ प्रभारी निरीक्षक परवेज अली की उपस्थिति में हुआ। इसलिए पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद द्वारा निलंबित किया गया है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *