google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

बरेली : हाईवे पर लूटपाट, पति को गन पॉइंट पर लेकर पत्नी के गहने लूटे, हत्या

बरेली में पति को गन पॉइंट पर लेकर बदमाशों ने पत्नी की हत्या कर दी और गहने लूट लिए। पति-पत्नी पूर्णागिरी से लौट रहे थे। बरेली-वजीरगंज हाईवे पर बुधवार रात 12 बजे 5-6 बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवाई। तमंचा सटाकर पति-पत्नी को बाइक से उतारा।

महिला से जेवर मांगे, लेकिन उसने देने से मना कर दिया। इससे गुस्साए बदमाशों ने धारदार हथियार से महिला के सिर और चेहरे पर वार किए। महिला खून से लथपथ होकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने महिला के जेवर निकाल लिए।

पति ने विरोध किया तो उसे भी पीटा गया। गन पॉइंट लेकर धमकाया। कहा- अगर शोर मचाया तो गोली मार देंगे। बदमाशों के भागने के बाद पति ने अपने साले, दोस्त और डायल 112 पर फोन कर सूचना दी।

इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही SSP अनुराग आर्य और SP साउथ अंशिका वर्मा भी मौके पर पहुंचीं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमों का गठन किया गया।

बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव व्यूली निवासी ओम शरण ने बताया-मेरी वजीरगंज में टेंट की दुकान है। मैं पूर्णागिरि माता के दर्शन करने गया था। मेरे साथ मेरी पत्नी अमरवती (35) भी थीं। बुधवार को हम लोग दर्शन करके घर लौट रहे थे। रात करीब 11:30 बजे मैं ससुराल, आंवला के ग्राम मोतीपुरा पहुंचा।

यहां से साले की बाइक लेकर अपने गांव व्यूली के लिए निकला। वजीरगंज मार्ग पर कंठरी मंदिर के समीप 5-6 बदमाशों ने मेरी बाइक रोक ली। उनके पास तमंचा और धारदार हथियार थे। तमंचा दिखाकर बदमाशों ने मुझे और मेरी पत्नी को बाइक से उतार दिया, फिर बाइक की चाबी ले ली।

बदमाशों ने पत्नी से जेवर देने को कहा। मेरी पत्नी ने मना कर दिया। इस पर बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। मैंने बचाने की कोशिश की तो मुझे भी पीटा गया। मेरे सिर पर तमंचा लगा दिया। बोले-अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे।

ओम शरण ने बताया-एक बदमाश ने धारदार हथियार से मेरी पत्नी के सिर पर हमला कर दिया। उसके चेहरे पर भी वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने मेरी पत्नी के कानों के कुंडल, मंगलसूत्र और नकदी लूट ली।

मेरे पास भी पैसे थे, जिन्हें उन्होंने छीन लिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। बदमाशों के जाते ही मैंने पहले अपने साले को फोन कर सूचना दी, फिर डायल 112 पर फोन किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

एंबुलेंस से दोनों को आंवला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के दो बच्चे हैं-एक बेटा और एक बेटी। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा के अलावा एसओजी, सर्विलांस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

ओम शरण के साले ने बताया-रात करीब 12:15 बजे मेरे पास जीजा का फोन आया। वह डरे हुए थे। बोले-मेरे साथ कुछ घटना हो गई है, जल्दी आ जाओ। फिर उन्होंने अपने दोस्त एडवोकेट अनिल को फोन किया। हम लोग जब मौके पर पहुंचे तो मेरी दीदी सड़क के किनारे पड़ी थीं।

जीजा को भी हल्की चोट आई थी। मैंने कहा था-रात अधिक हो गई है, यहीं रुक जाओ, सुबह चले जाना। मगर जीजा ने कहा-घर में बच्चे अकेले हैं, इसलिए जाना पड़ेगा।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया- डायल 112 पर रात करीब 12.30 बजे फोन आया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ओम शराण ने बताया कि बाइक से घर जा रहे थे। तीन-चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाश पैदल आए थे।

बदमाशों ने उनकी पत्नी की हत्या कर दी और कुंडल और मंगलसूत्र लूट ले गए। पुलिस ने मौके पर जांच की। तहरीर पर हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज किया गया। फील्ड यूनिट, एसओजी और फारेंसिक टीम ने जांच की। मौके पर कई साक्ष्य मिले।

जिससे पता चलता है कि घटना का मोटिव हत्या होना प्रतीत होता है। ओम शरण के कोई चोट नहीं है। उनकी छाती में नाखून के के निशान हैं। पुलिस को मौके से ओम शरण की पत्नी के कुंडल-मंगलसूत्र मिल गए हैं। एसपी साउथ के नेतृत्व में 3 टीमों का गठन किया गया है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *