google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

बरकट्ठा : प्रकृति के पर्व सोहराय में शामिल हुए विधायक

हजारीबाग (दीपक कुमार मोदी) चलकुशा प्रखंड के पन्दनाटांड में सोहराय पर्व का आयोजन किया गया। पर्व के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी कार्यक्रम में भाग लिए। इस दौरान विधायक स्वयं मांदर बजाते हुए आदिवासी ग्रामीणों के साथ नृत्य किए। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सोहराय आदिवासी समाज का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है। प्रकृति प्रेम के साथ यह भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भी है।

बताते चलें कि सोहराय पर्व मुख्य रूप से धान काटने के बाद घर लाया जाता है। यह पर्व खासकर भाई बहन के पवित्र रिश्ते से जुड़ा हुआ है। इस पर्व में परंपरा के अनुसार भाई बहन को ससुराल से विदा कराकर लाते हैं इसके बाद प्रकृति की पूजा की जाती है। बैल का भी इस पर्व में खास महत्व है। यह पर्व हर गांव में अलग-अलग दिन में महीनों तक चलता है जिसमें अलग-अलग तरीके से प्रकृति की पूजा की जाती है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *