गांव चलो अभियान में संदीप चौहान ने ग्राम मालझिर में किया प्रवास…
बरेली बाड़ी (ललित पटेल), भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में चलाए जा रहे गांव चलो अभियान के अंतर्गत भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गांव चलो अभियान के अंतर्गत 24 घंटे का रात्रि विश्राम कर प्रवास कार्यक्रम द्वारा गांव-गांव पहुंच रहे हैं और मोदी सरकार की योजनाओं से ग्रामीण जनता को अवगत करा रहे हैं ।साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं बरेली कॉलेज से जन भागीदारी अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी युवा मोर्चा जिला रायसेन श्री संदीप चौहान ने भी उदयपुरा विधानसभा के बूथ क्रमांक १ ग्राम मालझिर में जाकर रात्रि विश्राम कर 24 घंटे का अपना प्रवास कार्यक्रम किया जिसमें उन्होंने धार्मिक स्थल बड़े देव बाबा पर जाकर दर्शन किए एवं स्वच्छता अभियान चलाया ।उसके बाद ग्राम पंचायत भवन में बूथ समिति एवं पन्ना समिति तथा ग्रामीणों की बैठक लेकर मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया और युवा कार्यकर्ताओं से नमो एप्स एवं संगठन एप्स डाउनलोड करने की अपील की है ।श्री संदीप चौहान ने मोदी सरकार द्वारा किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न सम्मान देने पर सभी किसानों द्वारा खुशी व्यक्त की गई तथा पार्टी द्वारा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पीवी नरसिंह राव जी आडवाणी जी से लेकर कृषि वैज्ञानिक महापुरुषों को भारत रत्न देने पर भाजपा का सबका साथ सबका विकास विचारधारा का जिक्र किया तथा मोदी सरकार का आभार माना ।