Dailynews

मेरठ में एक और पति की हत्या, 10 बार सांप से डंसवाया

Share News

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पतियों की हत्या के लगातार सनसनीखेज मामले सामने आ रहे हैं. अभी पुलिस बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को सजा नहीं दिला पाई है. इस बीच एक और हत्या की वारदात का खुलासा हो गया है, जहां पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. हैवानियत की हद तो तब पार हो गई, जब पत्नी ने अपने ही पति की लाश को 10 बार एक जहरीले सांप से कटवाया. इस पूरे मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. बता दें कि सौरभ हत्याकांड में उसकी पत्नी मुस्कान ने नीले ड्रम का इस्तेमाल किया था, जिसमें उसने सौरभ की लाश को सीमेंट से भरकर जमा दिया था.

पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान मेरठ निवासी अमित के रूप में हुई है. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अमित का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है और उसे सांप कई बार डस रहा है. पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने लोगों के शक के आधार पर मृतक अमित की पत्नी रविता को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तब रविता ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या की. रविता ने बताया कि उसने 1000 रुपये में सांप खरीदा था, जिसकी मदद से उसने अमित की हत्या की.

शनिवार की रात को रविता और अमरदीप ने मिलकर पहले अमित का गला घोंटा. तब अमित सो रहा था. फिर उसके बिस्तर पर एक सांप छोड़ दिया. खुद को बचाने के लिए, सांप के डंसने से अमित की मौत की झूठी खबर फैला दी. अमित मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था. यह पूरा मामला थाना क्षेत्र बहसूमा के अकबरपुर गांव का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *